वेकोलि के क्षेत्रों को आँवटित राशि का उपयोग किस तरह होगा यह प्रश्न चिन्ह है

वेकोलि के क्षेत्रों को आँवटित राशि का उपयोग कहां की है जाना है पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गए हैं लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव अमीर हसन ने इस पर यह आशंका जाहिर की है कि वेकोलि के सभी क्षेत्र मात्र खाने के पेकेट मे खर्च करते है या अपनी जान जोखिम मे डाल कर जो हमारे कोयला के कामगार साथी अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे है उनकी सुरक्षा पर(सुरक्षा उपकरणों) पर खर्च किया जायेगा यह भविष्य के गर्त मे है ?  वेकोलि के क्षेत्रों को आँवटित राशि का उपयोग कहां हो रहा है इसका हिसाब पूछने वाला कोई नहीं है क्योंकि अभी तक जैसा होता आया है इस पर यह सवाल उठना लाज़मी है कि वेकोली के अधिकारी संबंधित आवंटित राशि का उपयोग कितनी तत्परता और इमानदारी के साथ संबंधित मद में करते हैं क्योंकि वेकोलि के क्षेत्रों को  31 लाख रुपया राशि आवंटित की गई है जिसमें छिंदवाड़ा जिले की पिच एवं कन्हान एरिया के लिए तीन-तीन लाख कुल 6 लाखों रुपए आवंटित की गई है अमीर हसन ने यह अपील की है कि संबंधित राशि का वास्तविक मद में खर्च किया जाना कामगार हित में होगा क्योंकि कामगार अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदानों में काम करते हैं और संक्रमण के इस दौर में यदि उन्हें सुरक्षा उपकरण प्रदाय नहीं किए जाते हैं तो मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ होगा