स्वरा भास्कर..एक्टिविस्ट/#फेमनिस्ट

#Happy_birthday #Swara_Bhasker 💐🎂💐🎂
स्वरा से मैं आज से लगभग दस साल पहले मिला था तब उनकी पहली फ़िल्म बन चुकी थी लेकिन रिलीज़ नही हुई थी स्वरा पहले से ही रंगमंच से जुड़ी हुई थी और ग्रुप में प्ले करती रहती थी लगभग पंद्रह बीस दिन #अंतरराष्ट्रीय_पीस_मार्च में हम एक समूह में कई देशों की यात्रा में साथ थे।। आज जिसे बहौत से लोग देशभक्ति का उपदेश देरहे हैं उस स्वरा को भारत और भारत के झंडे से उस दौर में भी बहौत लगाव था अक्सर उस यात्रा में देश का झंडा स्वरां के हाथों में दिख जाता था।
एक अभिनेत्री के साथ साथ उस समय से ही स्वरा के अंदर मैंने एक #एक्टिविस्ट/#फेमनिस्ट देखा था।।खैर उसके बाद स्वरा अपने फ़िल्मी कैरियर में पूरी तरह से जुड़ गई और कभी कोई मुलाकात का मौका नही मिला।  वैसे मेरी फेब्रेट कई और कलाकार थे जैसे अमिताभ, माधुरी,सुष्मिता सेन,परवेश रावल आदि आदि फिल्में हिट होना ना होना अच्छी फिल्में मिलना ना मिलना एक अलग बात है। लेकिन एक अभिनेता/अभिनेत्री का एक नागरिक होने के नाते खासकर जिसे जनता देखती है जिससे जनता सीखती है उसका क्या रोल होना चाहिए कैसे एक आम इंसान की आवाज कैसे #संविधान_बचाने की बात सिनेमा तक सीमित ना रख के उसे #पब्लिकडोमेन में आके सरकार के सामने ये बात रखना Swara Bhasker आपने पिछले दो सालों में कर के दिखाया है की आप उन #धंधेबाज_कलाकारों से बहुत बेहतर है जो सिर्फ पैसे के लिए अपना ईमान बेच कर फिल्मों में काम कर रहे हैं।।ऐसे में अब स्वरां भाष्कर आप हम जैसे एक्टिविस्ट सथियो की #फेब्रेट कलाकार बन गयी हैं।।आज आपके #जन्मदिन पर आपको ढेर सारी सुभकामनाये आप आगे भी ऐसे ही अपना जज़्बा कायम रखिये और भविष्य में एक बड़ी #स्टार_अभिनेत्री के तौर पर स्थापित हो हम सबकी #सुभकामनाये आपके साथ हैं। 
💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐🎂💐


Anop shramik