फ्रांस के मार्सिले (marseille) शहर में मजदूरों ने मैकडोनल्ड के होटल को अपने कब्जे में ले लिया

फ्रांस के मार्सिले (marseille) शहर में मजदूरों ने मैकडोनल्ड के होटल को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने इसे कोरोना संकट के समय जरूरतमंदों की मदद और भोजन वितरण के लिए एकता केंद्र में बदल दिया है।
मजदूरों द्वारा घरों और स्थानीय दुकानों से भोजन इकट्ठा कर लिया जाता है। मैकडोनाल्ड की बड़ी बड़ी फ्रिजों का इस्तेमाल जल्दी खराब होने वाले समान को जमा करने के लिए किया जाता है। 20 वालंटियर 24 घण्टे मौजूद रहते हैं जो भोजन देने आए लोगों से भोजन लेकर उसका रखरखाव करते हैं और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के लिए पैकेट तैयार करते हैं। एक मजदूर नेता के अनुसार "हमारे पास कई टन भोजन पहुँचाया गया है। हमारे पास इतना सामान है कि हम रोजाना 100 बाल्टियाँ तैयार कर सकते हैं।"
मैकडोनाल्ड के प्रबंधकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है पर मजदूर कोई परवाह ना करते हुए आगे बढ़ रहे है। 
एक ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता कमल गुमेरी ने कहा कि अगर इस मुसीबत की घड़ी में हम अपने अपनों के लिए कुछ नही करेंगे तो और कौन करेगा?


#ਲਲਕਾਰ


सत्येंद्र पीएस


फोटो और सामग्री Namita की वाल से।