महिला बाल विकास विभाग से संयुक्त निदेशक सुरेश सिंह तोमर को मध्य प्रदेश की नई सरकार ने सस्पेंड कर ही दिया।

ग्वालियर में महिला बाल विकास विभाग से संयुक्त निदेशक सुरेश सिंह तोमर को मध्य प्रदेश की नई सरकार ने सस्पेंड कर ही दिया।तोमर वामपंथी विचारधारा के हैं और पिछले दिनों उनके द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में बिटिया उत्सव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को बुलाया था और तभी से वे संघियों के निशाने पर थे।
श्री सुरेश तोमर ने शुक्रवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- सर जी,  एकबार में ही शेड्यूल बता दो। कब क्या बुझाना है, हम करते रहेंगे बराबर (क्योंकि अक्ल तो हममें है नहीं)। दूसरी पोस्ट- भाड़ में जाए ये कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट...मेरे लिए तो ये लिटमस टेस्ट है। तीसरी पोस्ट- सर, आप तो कोरोना के मजे ले रहे हो।
ग्वालियर भाजपा के जिला महामंत्री कमल माखीजानी और मंत्री दीपक शर्मा ने संभागीय आयुक्त एमबी ओझा से फोन पर बात कर शिकायत दर्ज कराई कि शासकीय अधिकारी इस प्रकार प्रधानमंत्री के आह्वान का मजाक बना रहे हैैं।
उसके बाद श्री तोमर को सस्पेंड कर दिया गया।
@ Pankaj Chaturvedi