#लॉकडाउन_तोड़ने_का_आव्हान_वापस_लें_प्रधानमंत्री ; #सीपीएम
🔵भाजपा के 40 स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए संबोधन में प्रधानमंत्री ने भाजपाईयों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने का खुला आव्हान किया है।
#पहले उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता उनके द्वारा बनाये नए फण्ड में खुद दान दे और 40 और लोगों से चन्दा इकट्ठा कर जमा करे।
#दूसरी बात उन्होंने कही कि हर बूथ लेवल का भाजपाई अपने इलाके में जरूरी सेवाओं तथा स्वास्थ्य सेवा में लगे कमसेकम 40 व्यक्तियों से जाकर मिले और उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद डॉ।
#तीसरे खाना, ठिकाना और मजदूरी की सरकार की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने भाजपाईयों से कहा है कि वे लॉकडाउन को तोड़ते हुए राहत कार्यों में लगें। यह सिवाय खुद अपने द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को तोड़ने के खुले आव्हान और सत्ता पार्टी को ऐसा करने के खुल्लमखुल्ला प्रोत्साहन के सिवाय और कुछ नहीं है।
🔴 प्रधानमंत्री का यह आव्हान सिर्फ आपत्तिजनक ही नहीं है, कोविद-19 महामारी से देश की लड़ाई में भी बाधक है। सीपीआई(एम) पोलिट ब्यूरो इसे तत्काल वापस लेने की मांग करता है ।
लॉकडाउन तोड़ने. का आव्हान वापस लें प्रधानमंत्री ; #सीपीएम