लॉक डाउन कुंडाली कलाँ

छिंदवाड़ा#कुंडालीकलाँ की सीमाएं आगामी आदेश तक के लिये सील,बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध
छिंदवाड़ा जिले  कोरोना की दस्तक के चलते लोग सहम उठे हैं।वचाव सुरक्षा को लेकर अब लोग ज्यादा सतर्कता बरत रहे है।जिला प्रशासन ने लोक डाउन कर धारा 144 लगाई हैं।फिर भी छुटपुट उलंघन की खबरे आते रही हैं।इसका परिणाम लोगो को पुलिस की पिटाई का सामना करना पड़ा।हाल ही में छिन्दवाड़ा में कोरोना का मरीज पाया गया।जिसकी मौत के बाद से जिले में हड़कंप सा मच गया है।अब यह महामारी बीमारी ऒर न फैले इसके लिए गांव के लोग भी सतर्कता बरत रहे है।इसके लिए गांव के जनप्रतिनिधियों व जागरूक लोगो द्वारा  गॉव की सीमाए सील कर मुस्तेदी के साथ निगरानी कर रहे है।साथ ही शोशल डिस्टेन्स ,घरों पर ही रहने की अपील कर रहे है।गावो में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो सके।सरपंच राकेश बेलवंशी, उप सरपंच द्वारका वंशकार सचिव सहदेव बोरकर गुड्डू राउत पंच नीरजसेन,बॉबी पटेल  ,सुभाष  बेलवंशी मनोज शर्मा जितेंद्र चंच संतोष गजविये सहायक सचिव अनिल वंशकार कोटवार राजेश मेश्राम पम्प चालक कृपाराम बेलवंशी सहित ग्राम के अन्य जागरूक लोगो बाहरी लोगों के प्रवेश के रोकथाम में सहयोग की अपील की हैं।