कुडनकुलम परमाणु संयंत्र एवं समुद्र की बेटियों की आवाज पर व्रत चित्र बनाने वाले महान वृत्तचित्र निदेशक सामाजिक कार्यकर्ता सतीश के नायर का निधन

तिरुअनंतपुरम -कुडनकुलम परमाणु संयंत्र एवं समुद्र की बेटियों की आवाज एवं केरल के मछुआरों की संघर्ष पर व्रत चित्र बनाने वाले महान निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड सतीश का आज तिरुअनंतपुरम में निधन हो गया कामरेड सतीश के निधन से देश के जन आंदोलनों को बड़ी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है केरल के त्रिशुर शहर के  व्रत चित्र निदेशक सतीश के नायर अपने आप में एक अलग शख्सियत के धनी थे उनकी सोच दुनिया में चल रहे विभिन्न जन आंदोलनों के मुद्दों पर अलग राय रखती थी जन संघर्षों मैं अपना अमूल्य योगदान देने वाले इस नायक में जन संघर्षों की आवाज को वृत्तचित्र के माध्यम से दुनिया के सामने लाया एक सहज सरल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी कामरेड सतीश ने कभी भी पैसे को महत्ता नहीं दी कुडनकुलम में बने परमाणु ऊर्जा संयंत्र के विरोध में उन्होंने जन संघर्ष के मुद्दे को अपने वृत चित्र के  माध्यम से दुनिया के सामने रखा साथ ही समुद्र की बेटियों की आवाज और  केरल के मछुआरों का संघर्ष उनके चर्चित वृत्त चित्रों में से एक है we who make history  वृत्त चित्र बनाने वाले इस नायक का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया सतीश के नायर के निधन पर पूरी दुनिया के जन आंदोलन के साथी दुखी हैं उन्होंने अपना एक सच्चा साथी खो दिया है दुनियाभर के जन आंदोलन के साथियों की ओर से एक महान सामाजिक कार्यकर्ता वृत्तचित्र निदेशक कामरेड सतीश को लाल सलाम जिंदाबाद......