इंदौर- मध्यप्रदेश में और चिकित्सा सेवा कर्मियों को पर्याप्त सुविधाएं ना मिलने और पीपीई किट सहित अन्य आवश्यक मास्क एवं अन्य उपकरण नहीं मिलने के कारण मध्य प्रदेश के सेवाभावी डॉ डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मी पूरी जी जान से को रोना से संक्रमित नागरिकों को उचित उपचार देने के लिए रात दिन लगे हुए हैं चिकित्सक अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों को आवश्यक सेवाएंं दे रहेे हैं ऐसे में इंदौर के ही डॉ शत्रुधन पंजवानी ने मरीजों के इलाज में अपने प्राणों को आहूति दे दी। वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गये थे। आज उनका देहांत हो गया। ऐसे वीर योद्धाओं को सलाम रहेगा। आपके बलिदान को हम याद रखेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
#IndiaFightsCovid19
इंदौर के डॉ शत्रुधन पंजवानी ने मरीजों के इलाज में अपने प्राणों को आहूति दे दी।