एड्स कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष डॉ.मीरा सिंह का असामयिक निधन

 


● एड्स कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष डॉ.मीरा सिंह के असामयिक निधन पर नेताओं ने जताया दुख।


● कर्मचारी हितों के लिए उनके संघर्ष को कभी भी भुलाया नही जा सकता -रणविजय


● परिजनों को नौकरी देने की मांग ।


पटना, 15 अप्रैल 20 


ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव -सह- बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रणविजय कुमार, उपाध्यक्ष नवल किशोर साह ,दयाशंकर प्रसाद,महासचिव विमल प्रकाश,सचिव फखरे आलम,अशोक रंजन ,कोषाध्यक्ष कुमार प्रवीण प्रताप सिंह सहित संघ के मुख्य संरक्षक -सह- महासंघ (गोप गुट) अध्यक्ष रामबली प्रसाद एवं बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष शशि यादव,महासंघ (गोप गुट) महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह के आज असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है. नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुख कि घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ संघ पूरी तरह साथ खड़ा है।


नेताओं ने कहा कि मीरा सिंह को कर्मचारी हितों के लिए उनके संघर्ष व योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता ।वर्ष 2011 में जब एड्स नियंत्रण समिति के तत्कालीन परियोजना निदेशक ने  सभी कार्यरत कर्मियों के स्थानों पर नए सिरे से नियुक्ति का विज्ञापन निकाल दिया था, तब उसके खिलाफ चले जुझारू संघर्ष में अन्य नेताओं के साथ उनकी भूमिका प्रमुख थी जिसके कारण कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा बरकरार रही और विज्ञापन रद्द हुआ था ।
 वे कर्मचारी हितों के लिये समझौताविहीन संघर्षो के लिये हमेशा हमलोगों के सामने मिशाल बनी रहेगीं । डॉ. मीरा सिंह  बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ के संस्थापक नेताओं में से एक थीं ।


संघ के अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि  मीरा सिंह, कुछ दिनों से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी । उनका इलाज मुजफ्फरपुर से लेकर महावीर कैंसर संस्थान से चल रहा था और डॉक्टरों ने उनके नही ठीक होने के बारे में पहले ही बता दिया था । बीती मध्य रात्रि एक बजे वे हम सबका साथ छोड़ चली गई आज दोपहर में उनका अंतिम संस्कार पहलेजा घाट पर किया गया।


सीतामढ़ी जिला निवासी मीरा सिंह फिलहाल सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  एड्स नियंत्रण अंतर्गत संविदा परामर्शी (कौंसिलर)  के पद पर वर्ष 2007 से कार्यरत थी.
 
ऐक्टू नेता व संघ अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि इनके परिवार में इनके अलावा अन्य कोई दूसरा सदस्य सरकारी अथवा निजी क्षेत्र की सेवा में नहीं है और आमदनी का कोई अन्य स्रोत भी नहीं है ।


उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मीरा सिंह के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नौकरी देने की पुरजोर मांग किया है ।


                                           
 रणविजय कुमार
राष्ट्रीय सचिव, ऐक्टू-सह-अध्यक्ष,
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ
(गोप गुट-ऐक्टू) 
मो०- 9308027186