छत्तीसगढ़ राज्य में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में जहां एक और मदिरा के विक्रय को प्रतिबंधित किया था और यह कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल था कि वे प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाएंगे पूरे देश में लॉक डाउन के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नया शर्मनाक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार यह कहा गया है कि समाचार पत्रों तथा मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में मदिरा की अनुपलब्धता के फल स्वरुप मदिरा प्रेमियों के द्वारा अवैध मदिरा के उपयोग के कारण राज्य में लोगों की मृत्यु हुई है तथा जिलों में मदिरा प्रेमियों के द्वारा आत्महत्या की गई है या आत्महत्या का प्रयास किया गया है कई मदिरा दुकानों से मदिरा प्रेमियों के द्वारा चोरी कर मदिरा का उपयोग किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा भविष्य में होने वाले जानमाल की हानि को रोकने की दृष्टि से शासन द्वारा मदिरा दुकानों को प्रारंभ करने की कार्रवाई की जाती है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आदेश को शर्मनाक बताते हुए किसान संघर्ष समिति एवं समाजवादी समागम के नेता पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने यह कहा कि भूपेश बघेल जी को यह आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए ,यह समय सरकार के लिए पैसा इकठ्ठा करने का नहीं बीमारी को रोकने के इंतजाम करने का है। कांग्रेस को अपने नशा मुक्त प्रदेश बनाने के वायदे को भी याद रखना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शर्मनाक आदेश