लॉक डाउन के बीच में ऐसी खबर पढ़ना अपने आप में सुखद है
*बेटी डीएसपी और पिता सब इंस्पेक्टर, दोनों एक ही थाने में निभा रहे कर्तव्य*
सीधी। बेटी डीएसपी और पिता सब स्पेक्टर पद पर एक ही थाने में काम कर रहे हैं। पिता के आमद के बाद बेटी पिता से पुलिसिया गुर सीख रही है तो वही पिता भी पूरे जज्बे के साथ काम पर जुटे हैं।
मझौली थाना में शाबेरा अंसारी प्रशिक्षु डीएसपी पद पर पदस्थ हैं। जनता कर्फ्यू के दौरान पिता सीधी आए हुए थे। जहां वह अपनी बेटी के पास थे।
पीएचक्यू के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी के निर्देशन पर पिता अशरफ अली अंसारी को मझौली थाने में आमद देनी पड़ी। बता दें कि अशरफ अली इंदौर के लसूड़िया थाने में उप निरीक्षक पद पर पदस्थ हैं। वे वर्ष 1988 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुए थे प्रमोशन के बाद अब वह उप निरीक्षक पद पर कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2013 में सब इंस्पेक्टर और 2016 में बनी डीएसपी।
साभार : तेज खबर 24