समाजवादी विचार यात्रा चित्तूर होते हुए तिरुपति पहुंची

मोदी और शाह में भारत में चलाने का सामर्थ नहीं 


30 जनवरी को गांधी स्मृति, दिल्ली से निकली भारत जोड़ो - संविधान बचाओ समाजवादी विचार यात्रा, 38वें दिन चित्तूर होते हुए तिरुपति पहुंची। चित्तूर में रत्नम बुरागा (समाजवादी विचार यात्रा के आंध्र प्रदेश संयोजक), एस. फिरदौस (चित्तूर जे ए सी), ए के अंसार (चित्तूर जे ए सी), गंगाधर गणपति (सी पी आई एम एल ,चित्तूर सचिव), अमजद शरीफ गुडी बॉय (आई टी यू एफ शहर सचिव) ने यात्रियों के स्वागत किया। चित्तूर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 


प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कहा की साम्प्रदायिक हिंसा और नफरत का वायरस कोरोनवायरस से ज्यादा खतरनाक है। केरल के चैनल - एशियानेट और मीडिया वन को पक्षपाती पत्रकारिता की आड में  48 घंटे तक बैन करने के आई बी मिनिस्ट्री के फैसले पर डॉ सुनीलम ने आक्रोश व्यक्त किया । डॉ सुनीलम ने कहा की दंगे फैलाने का काम असलियत में ज़ी न्यूज़ और रिपब्लिक टी वी जैसे दिल्ली के  तमाम चैनल कर रहे थे।उन्होंने कहा कि समाजवादी समागम मीडिया का गला घोंटा जाने की निंदा करता है। उन्होंने कहा की मोदी और शाह में भारत में चलाने का कोई सामर्थ नही है। यस बैंक का लोन 2014 में 55633 करोड़ से 2019 में 241999 तक बढ़ना इसका सबूत है। यह निर्णय लिया गया है की यस बैंक को इस संकट से बचाने के लिए, एस बी आई यस बैंक के 49 प्रतिशत शेर खरीदेंगी। उन्होंने कहा की पहले खाते खोले गए, फिर नोटबन्दी से उसमे पैसे डलवाये गए,और फिर वो पैसा ल अडानी, अम्बानी और वेदांता को ऋण दे दिया गया। अब यस बैंक का दिवालिया निकल गया है तो आम लोगों की बचत का  पैसा एस बी आई के माध्यम से यश बैंक को सौंपा जा रहा है। 
आंध्रप्रदेश के संयोजक रत्नम जी ने कहा की इस यात्रा का उद्देश्य स्वराज का फल हर नागरिक तक पहुंचाना  है और भारत के निवासियों को स्वावलंबन बनाना है। उन्होंने कहा की यह यात्रा उस समय निकाली गयी है जब भारत की एकता खतरे में है। भारत के विविधता को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश चल रही है। 
अधिवक्ता आराधना भार्गव ने कहा की धरती माता को मारने का काम चल रहा है। हर पल अडानी और अम्बानी हमें लूट रहे है। उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार लोगों को सी ए ए और एन आर सी में उलझा रही है तो दूसरी तरफ वे अडानी और अम्बानी को पर्यावरण नष्ट करने और मूल निवासियों के रोज़गार खत्म करने की खुली छूट दे रही है। 
चित्तूर के पुराने बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया। 
सभा को संबोधित करते हुए एस फिरदौस ने कहा की यह लड़ाई सी ए ए और एन आर सी को वापस लेने के बाद भी  खत्म नही होने वाली हैं। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी  जब तक भारत एक ऐसा देश न हो जाये ,जिसका अनुकरण दुनिया का हर देश करना चाहे । एक दिन आएगा जब अमरीका और यूरोप के देश भारत से प्रेरणा लेंगे। 
यात्री तिरुपति में एस वी विश्वश्विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वहां के प्रोफेसर और विद्यार्थियों से ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत की। शाम को यात्रियों ने तिरुपति शाहीन बाग़ के आंदोलनकारियों के साथ एकजुटता प्रदर्शन किया। 



गांधीजी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थापना हेतु यह यात्रा निकाली है। अब तक यात्रा में 10 राज्यों में 128 कार्यक्रम हो चुके हैं। पहले चरण की यात्रा 16 राज्यों में होकर 23 मार्च को हैदराबाद में पूरी होगी जहां डॉ. लोहिया के जन्मदिवस और शहीद भगत सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर समाजवादी समागम आयोजित किया जाएगा। 


इनके अलावा यात्रीगण अप्पा साहेब (कर्णाटक), रोहन गुप्ता (झारखण्ड), बाले भाई (मध्य प्रदेश), महाराष्ट्र से बब्बन भाई और संदीप परदेसी और आंध्र प्रदेश से लक्ष्मण राव शामिल हुए।


यात्रा का आयोजन  समाजवादी समागम द्वारा किया गया है , जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन एवं संवैधानिक मूल्यों की पुर्नस्थापना के साथ-साथ देशभर के समाजवादी, गांधीवादी, सर्वोदयी, वामपंथी, अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े जन आंदोलनकारियों, मानव अधिकारवादियों, पर्यावरणवादियों एवं सभी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले संगठनों और व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से एकजुट करना है। 


रोहन गुप्ता, मीडिया प्रभारी
भारत जोड़ो- संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा, 
ई-मेल : samajwadisamagam2020@gmail.com
संपर्क : डॉ. सुनीलम
 (पूर्व विधायक) 
मो: 9425109770


 SAMAJWADI SAMAGAM
Office: DA-7B, 1st Floor, DDA Flats, Munirka, New Delhi – 110067
Phone: 011-26101580, E-mail:  samajwadisamagam2020@gmail.com


7th March, 2020
Press Release


Samajwadi vichar yatra 
enter s AP on 38th day reaches Tirupati from Chitoor.


Modi and  Amit Shah have no ability to govern India


Having initiated from Gandhi Smriti, Delhi on 30th January, the 38th day of Unite India – Save the Constitution Samajwadi Vichar Yatra reached Tirupati after visiting Chittoor. At Chittoor, the Yatris were welcomed by Ratnam Buraga (Samajwadi Vichar Yatra Andhra Pradesh Co-ordinator), S. Firdous (Chittoor JAC), AK Ansar (Chittoor JAC) Gangadhara Ganpathy (Chittoor town secretary CPIML), Amjd Sharif Gudi Boy (ITUF city secretary). A press conference was organized in Chittoor Press Club. 
Addressing the press, Dr. Sunilam said that the virus of communal hatred and violence is more dangerous than coronavirus. He condemned the IB Ministry’s act of banning 2 Kerala channels, Asianet news and Media for 48 hours on the charges of biased reporting towards a particular community. Dr Sunilam said that in reality, news channels like Zee News and Republic TV are responsible for aggravating the Delhi violence. He said that Modi and  Amit Shah have no ability or capacity to govern India and it is reflective in the rising debt of Yes Bank from 55,633 crore in 2014 to 2,41,999 cr in 2019. It has been decided that SBI will buyout 49 percent of equity in Yes Bank to bail it out of distress. He said that first, accounts were opened and  then, through Demonitisation, money was deposited and loans were given to Adanis, Ambanis and Vedantas ,now the bank has gone bankrupt so again savings of  Common man will be transferred through SBI.
Ratnam ji said that the purpose of this Yatra is to fill the incompleteness of Swaraj and empower the natives to rule for themselves. He said that the journey is going to take place at the time when the country’s civil unity is in danger. There is a conspiracy being hatched to destroy the country’s vibrant diversity in the name of caste and religion. 
Aradhna Bhargav said that manmade destruction of the Bharat Mata is underway. Ambani and Adani are out there looting its resources every other second. She said that on the one hand, the government is trying to distract people with issues like CAA and NRC and on the other hand they are selling the country to Adani and Ambani who will only pollute the environment and ruin indigenous livelihoods. 
An assembly was organized in front of old bus stand, Chittoor. 
Addressing the assembly, S. Firdous said that this fight will not stop with the repeal of CAA and NRC. He said that they are going to continue this agitation till the date India reclaims back its title of ‘Sone ki Chidiya’ in its true sense. He said that he believes that a day will come when developed countries will look up to India for inspiration. 
The Yatris reached Tirupati where they visited SV university and discussed pertinent issues with the professors. In the evening the yatris displayed their solidarity with the protestors at Tirupati Shaheen Bagh. 


Talking about the Yatra, Yatra Convenor Arun Shrivastava said that this yatra has been organized on the occasion of 150th birth anniversary of Gandhiji and to mark 85 years of socialist movement and the freedom movement, Samajwadi Samagam has launched the Samajwadi Vichar Yatra to restore the values of the socialist movement of India and to establish constitutional values and counter anti-constitutional moves of Modi Govt . Till date, the yatra has completed 128 programs in 9 states. The first phase of the Yatra will conclude in Hyderabad on 23 March which is also the birthdate of Dr. Lohia and martyrdom anniversary of Shaheed Bhagat Singh . The yatra will pass through 16 states in this phase. 
In addition to the above the Yatris –Appa Saheb (Karnataka), Rohan Gupta (Jharkhand), Bale Bhai (Madhya Pradesh), Suji (Kerala), Sandeep Pardesi and Baban Rao from Maharashtra and laxman rao ( AP ) also participated in the Yatra. 
This Yatra has been organized by Samajwadi Samagam which intends to restore the values of the socialist movement of India and to establish constitutional values. Samajwadi Samagam’s objective is also to unify the various movements that include people's movements, human rights movements, environmental movements and all democratic and secular movements associated with socialist, Gandhian, Sarvodaya, leftist and Ambedkarite ideals.