समाजवादी विचार यात्रा 48 वें दिन बरगढ़ पहुंची,

 


17 मार्च 2020


भारत जोड़ो-संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा 48 वें दिन बरगढ़ - सरायपाली  पहुंची|


क्या लोकतंत्र का आखिरी किला 
ढह गया है ?
 
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए  1 अप्रैल से शुरु होने वाली एन.पी.आर. की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करे सरकार 


 बरगढ़ में  गाँधी चौक पर यात्रियों ने गाँधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा आम सभा को संबोधित किया|
12 राज्यों में अब तक  154 सभाएं,  गाँधी जी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर निकाली गई यात्रा के दौरान  संबोधित की जा चुकी है|
30 जनवरी को शुरू हुई यात्रा का समापन 23 मार्च को हैदराबाद में होगा| 
डॉ सुनीलम ने कहा कि देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश  जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा में नामांकित किए जाने पर उनके पूर्व सहयोगी जस्टिस (रिटायर्ड) मदन बी लोकुर ने सवाल किया है कि क्या लोकतंत्र का आखिरी किला भी ढह गया है? उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से न्यायपालिका की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और अखंडता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।


सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीलम ने कहा की सरकार को देश के हर नागरिक को डराने की बजाय चिकित्सा का इंतज़ाम सभी अस्पतालों में सुनिशचित  करना चाहिये| यात्रियों तक को मास्क और सेनेटाईज़र  बाजार में उपलब्ध नहीं हो सके है ,ऐसी  स्थिति में क्या किया जाए यह जानकारी  हर नागरिक तक पहुंचानी चाहिये| सोशल मीडिया ने सेनेटाईज़र की जगह गोमूत्र का इस्तेमाल का सन्देश भेजने वालों पर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिये|
डॉ. सुनीलम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार को 1 अप्रैल से शुरु होने वाली एन.पी.आर. की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देना चहिये ताकि सर्वे करने वाला शासकीय कर्मचारी, नागरिक तथा सी.ए.ए. विरोधी आंदोलनकारियों  का बचाव  सुनिश्चचित हो सके| 


डॉ. सुनीलम ने कहा की गृह मंत्री ने 12 मार्च को राज्यसभा में जो आश्वाशन दिया है उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि नागरिकता कानून को लेकर जो नियम बनाये गये हैं उनमें नियम 3 (5), 4 (3), 4(4) के तहत संदेहास्पद नागरिकों के नाम नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर से हटाये जाने का प्रावधान है| इसी तरह नियम 17 तथा 7 (2) में पूर्ण जानकारी नहीं देने वालों पर जुर्माना लगाने तथा कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है जब तक इन नियमों को नहीं बदला जाता तब तक गृह मंत्री का आश्वाशन कानूनी तौर पर कोई मायने नहीं रखता| 
डॉ. सुनीलम ने किसानों को धान का रेट 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने तथा सभी किसानों द्वारा पैदा किया हुआ पूरा धान सरकार द्वारा ख़रीदे जाने की मांग की|


यात्रा संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि चुनावों में करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है जिसके चलते आम नागरिक का चुनाव जीतना तो दूर लड़ना भी संभव नहीं है| इस कारण चुनाव सुधार, लोकतंत्र एवं चुनावी व्यवस्था को सार्थक बनाने के लिए सबसे आवश्यक कार्य है उन्होंने कहा कि हर पार्टी में धनपति इसलिये हावी हो गये हैं कि क्योंकि साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है| प्रो. सुशीला ताई मोराले ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध इसलिये कर रहे हैं क्योंकि यह भेदभावपूर्ण और असंविधानिक है| उन्होंने कहा कि मैं घुमंतू जाति से आती हूँ तथा मेरी जाति के 12 करोड़ लोगों के पास मेरी तरह ही अपने मां- बाप के जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं|


सभा के बाद समता भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख तौर पर रमेश महापात्रा (जयकिसान आन्दोलन) आशीष कुमार (भीम आर्मी) पवित्र देहरी, शिवप्रधान, हरवनिया, भवानी साहू, सुशील साहू, निरंजन, लक्षम, वसंत, चन्द्र आदि साथी मौजूद थे| 
रमेश महापात्रा ने बताया की देश में बरगढ़ के किसानों ने संघर्ष कर सबसे अधिक फसल बीमा का मुआवजा पाया है ,यह इसलिये संभव हो पाया है क्योंकि किसान संगठन के साथी क्रॉप कटिंग सर्वे के समय उपस्थित रहते हैं तथा सूचना के अधिकार के तहत संबंधित विभागों पर नजर रखते हैं| 
पवित्र देहरी ने बताया कि वे अब तक 133 से अधिक दहेज़ मुक्त, अंतरजातीय , बिना पुरोहित के, बिना किसी खर्चे के शादियाँ करा चुके हैं।


यात्रा  आज ओडिसा होते हुए छत्तीसगढ़ के  सरायपाली पहुंची जहां  नगरपालिका के अध्य्क्ष अमृत लाल पटेल, अमृत पटेल, महेंद्र बाघ, दीपक शर्मा, विकास सिंह, हरदीप सिंह रैना, खीरचंद्र बारी, जयंत चौधरी एवम सैकड़ों नागरिकों द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया । 
अमृत लाल पटेल  ने कहा कि गांधी जी के रास्ते पर चल कर देश ने आज़ादी पाई थी, हमें आज भी गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यात्रा करने से खुद का शिक्षण भी होता है और लोक शिक्षण भी होता है। इसलिए जब मुझे पता चला कि  भारत जोड़ो - संविधान बचाओ निकल रही है, तब मैंने अपने पार्षदों के साथ स्वागत करने का निर्णय किया। यात्रा अपने सभी उद्देश्यों को हासिल करने में कामयाब हो ,आप सभी यात्रियो को मैं शुभकामनाएं देता हूँ।


यात्रा सरायपाली से रायपुर  लिए रवाना हो गई| यात्रा में राजेश वर्मा, प्रमिला, अंजना (उत्तराखंड), बापू, श्रीकांत, गजानंद, सन्देश (महाराष्ट्र) पीजे जोशी, सुजी (केरल) बाले भाई (मध्य प्रदेश) शामिल हैं|