समाजवादी विचार यात्रा 42वें दिन एलुरु होते हुए राजमुंदरी पहुंची

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विशेष सत्र बुलाकर सी ए ए -  एन. आर. सी .-एन पी आर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें 


मध्य प्रदेश के राज्यपाल सरकार की बहुमत साबित करने के लिए  विधान सभा का  सत्र तुरंत आहूत करें।



30 जनवरी को गांधी स्मृति, दिल्ली से निकली भारत जोड़ो - संविधान बचाओ समाजवादी विचार यात्रा, 42वें दिन एलुरु होते हुए राजमुंदरी पहुंची। एलुरु में वी वेंकटेश्वर (जिला सचिव, सी पी आई एम एल डेमोक्रेसी),  मोहम्मद इस्माइल शरीफ (संयोजक, ऑल पार्टी जॉइंट एक्शन कमेटी अगेंस्ट सी ए ए- एन आर सी- एन पी आर), शेख आलिम, बी वेंकट राव और पी दुर्गाबाबीश में यात्रियों का स्वागत किया। इफटू के आफिस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 


प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीलम ने मध्य प्रदेश में बी जे पी सरकार द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त की निंदा की। उन्होंने मांग की कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल 24 घंटों के भीतर विधान सभा बुलाए ताकि बहुमत साबित हो पाए नही तो उच्च्तम न्यायालय, विधायकों की खरीद फरोख्त को रोकने के लिए  हस्तक्षेप करें। 


इस्माइल शरीफ ने कहा कि चुनावी माहौल में पुलिस परमिशन ना मिलने के चलते एलुरु में अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन नही हो पाया लेकिन अप्रैल में चुनाव के बाद, इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वे लोग घर घर जाकर लोगों को एन पी आर की प्रक्रिया में हिस्सा न लेने के लिए जागरूक कर रहे है। 


वी वेंकटेस्वरा जी ने कहा कि एलेरू में इफटू मज़दूरों और किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां जूट मिल में काम करने वाले मज़दूरों की न्यूनतम आय बेहद कम है इसलिए वे उनके आय बढ़ोतरी के लिए लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि हमाली मज़दूरों के मज़दूरी हक के लिए कोई प्रावधान नही है ।


अधिवक्ता आराधना भार्गव ने कहा कि पूरे देश में कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण बंद किया जाए। किसानों की आय प्रतिमाह 25000 सुनिश्चित की जाए तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों, खेतिहर मज़दूर, महिला किसानों को प्रतिमाह 10000 रुपये की पेंशन देने का प्रावधान किया जाए। बेरोजगारों को 10,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाये , इन मुद्दों को लेकर यह यात्रा की जा रही है।  


राजाहमुंदरी शाहीन बाग़ में जे ए सी संयोजक हबीबुल्लाह खान, सह संयोजक अंसर अहमद, राशिद खान, कलीम, अमीर, राजेन्द्र और गौरव ने यात्रियों का स्वागत किया। 


राजमुंदरी के आज़म बाग़ में यात्रियों ने आंदोलनकारियों के साथ एकजुटता प्रदर्शन किया।


सभा को संबोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को अपना भविष्य और रोज़गार खतरे में दिखाई दे रहा है। उन्होंने मांग की कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विशेष सत्र बुलाकर एन पी आर-सी ए ए-एन आर सी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे। उन्होंने कहा कि काफी राज्यों के पार्टियों ने सी ए ए के मामले दोहरे मानक अपनाए है, केंद्र में तो समर्थन कर रही है लेकिन राज्य में इसके विरोध में बस खोखली बातें ही कर रही है। 
यात्रा संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने समाजवादी, गांधीवादी, सर्वोदयी, वामपंथी,अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े जन आंदोलनकारियों, मानव अधिकारवादियों, पर्यावरणवादियों एवं सभी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले संगठनों और व्यक्तियों से स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन एवं संवैधानिक मूल्यों की पुर्नस्थापना में साथ काम करने का आग्रह किया। 


रत्नम  ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे एक समान और वितरणात्मक न्याय वाले समाज के लिए काम करें । उन्होंने सरकार से किसान उत्पादन के लाभकारी मूल्य, युवाओं के लिए सरकारी रोज़गार और खेतीहर मज़दूरों के लिए 6 एकड़ ज़मीन की मांग की।
 
इनके अलावा यात्रीगण - पी जे जोसी (केरल) रोहन गुप्ता (झारखण्ड), बाले भाई (मध्य प्रदेश), महाराष्ट्र से बब्बन भाई और संदीप परदेसी और आंध्र प्रदेश से लक्ष्मण राव शामिल हुए।


उल्लेखनीय है कि गांधीजी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थापना हेतु यह यात्रा निकाली है। .


अब तक यात्रा में 11 राज्यों में 139 कार्यक्रम हो चुके हैं। पहले चरण की यात्रा 16 राज्यों में होकर 23 मार्च को हैदराबाद में पूरी होगी जहां डॉ. लोहिया के जन्मदिवस और शहीद भगत सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर समाजवादी समागम आयोजित किया जाएगा।