पैडवूमेन माया विश्वकर्मा # देवी 2020# अवार्ड से सम्मानित


इंदौर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर नरसिंहपुर जिले के  छोटे से ग्रामीण अंचल  की बेटी  माया विश्वकर्मा  जिसे देश की पैड वूमेन के नाम से  जाना जाता है जो वर्तमान में  अमेरिका में  कैंसर बायोलॉजी पर  शोध कार्य कर रही है इनके द्वारा  संचालित  सुकर्मा फाउंडेशन जो माहवारी जागरूकता अभियान को सफलता पूर्वक चला कर विशेषकर आदिवासी अंचलों जहां पर जागरुकता का अभाव है उन सुदूर ग्रामीण अंचलों  में आदिवासी महिलाओं और  बालिकाओं को हर संभव तरीके से महावारी के दौरान स्वच्छता  रखने  के लिए प्रशिक्षित करने का काम कर रहा है



इनकी इस उपलब्धि पर इंडियन एक्सप्रेस समूह ने माया विश्वकर्मा को  @देवी 2020@ अवार्ड के लिए नामांकित किया और  28 फरवरी को इंदौर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं देश के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।



ज्ञात हो इंडियन एक्सप्रेस समूह ने वर्ष 2014 से इस अवार्ड की शुरुआत की है और यह अवार्ड उन सभी सशक्त महिलाओं को प्रदान किया जाता है जिनकी जागरूकता के चलते समाज में महिलाओं की स्थिति सुधारने का कार्य निरंतर किया जा रहा है 



यहां यह यह भी उल्लेखनीय है कि माया विश्वकर्मा द्वारा माहवारी जागरूकता के संबंध में एक वीडियो बनाया गया है
 जिसमें माया विश्वकर्मा द्वारा माहवारी जागरूकता के लिए स्थापित सुकर्मा फाउंडेशन नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में उनके द्वारा @नो टेंशन @के नाम से बनाए जाने वाले सैनेटरी पैड की जानकारी के साथ ही सेनेटरी पैड की उपयोगिता का महत्व से परिचित करायाा गया है माया विश्वकर्मा गया यह प्रयास महावारी जागरूकता अभियान के तहत निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित हुआ है