निराश सरकारी डॉक्टर."

"एन95 मास्क और दस्ताने आ जाएं तो कृपया उन्हें मेरी कब्र पर भेज देना. ताली और थाली भी बजा देना वहां! सादर, निराश सरकारी डॉक्टर."


हरियाणा की एक डॉक्टर कामना कक्कड़ ने करीब 14 घंटे पहले प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और हरियाणा के मंत्री ​अनिल विज को टैग करते हुए यह ट्वीट किया है. इसके बाद उन्होंने लगातार कई ​ट्वीट किए. इस पर कोई संतोषजनक जवाब दिया गया हो, हमें नहीं पता है.


दिल्ली में एम्स तक के डॉक्टर कह रहे हैं कि हमारे पास अपनी सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. डॉक्टर आदर्श प्रताप ने बताया ​है कि ‘कई वार्डों में पीपीई उपकरण जैसे कि गाउन, मास्क, सूट और दस्ताने वगैरह की कमी है.’


लोग डॉक्टर कामना को भी ट्रोल कर रहे हैं. वे सफाई दे रही हैं कि मुझे सिर्फ हमारे डॉक्टरों और मरीजों की फिक्र है. यह जरूरी सवाल हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि निगेटीविटी मत फैलाइए.  


  #krishnkant