नदी घाटी विचार मंच की बैठक गांधी भवन, भोपाल में प्रारम्भ हो गयी है ।प्रथम सत्र में पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बेहार पूर्व मुख्य सचिव, भारत झुनझुन वाला आईआईएम अर्थशास्त्री, सौम्य दत्ता जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ,संदीप दीक्षित पूर्व सांसद, दयाराम नामदेव गांधीवादी,चंद्रवीर यादव कोसी नदी, कमलू बहन नर्मदा बचाओ आंदोलन और दादु लाल कुङापे अध्यक्ष चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति शामिल हुए हैं।
इस विचार मंथन मे नर्मदा बचाओ नेत्री सुश्री मेधा पाटकर सहित देश के विभिन्न स्थानों से सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं विषय विशेषज्ञ शामिल हुए है
नदी घाटी विचार मंच की बैठक गांधी भवन, भोपाल में प्रारम्भ