लोकतंत्र में आम गर्भवती को आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।

भारतीय नागरिकों की हैसियत है तथाकथित लोकतंत्र में कि आम गर्भवती को आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। हालात इतने बदतर हैं कि सड़क पर प्रसव करवाया जा रहा है !!
ये मामला लखीमपुर का बताया जा रहा है और देखकर ही लग रहा है कि इसमें पीड़ित पिछड़े तबके से ही होंगे या फिर कोई मजदूर तथा इस क्षेत्र में जबाबदेही के पदों पर सवर्ण होंगे क्योंकि इतनी लापरवाही और संवेदनहीनता कर कौन सकता है।
उत्तर प्रदेश नरक है, एक देश की तर्ज़ इतने बड़े राज्य को  संभलना बहुत मुश्किल है खासकर जब शासक खुद ही अक्षम हो। उत्तर प्रदेश के लोगों की भलाई इसी में है कि इसको छोटे-छोटे राज्यों में विभाजित कर दिया जाए और उसके बाद ही कोई कल्याण होगा।


अर्चना टाभा