केरल सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भी - कोई भी - भूखा नहीं रहना चाहिए।

#कोई_भूखा_नहीं_रहेगा 
🔴 केरल के कम्युनिटी किचन -सामुदायिक भोजनशालाओ- का आज तीसरा दिन है !!
इस तरह के 748 किचन/रसोई काम कर रहे हैं केरल में। 
केरल सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भी - कोई भी - भूखा नहीं रहना चाहिए।
#इसके_अलावा 
🔵 बाहर से गए प्रवासी मजदूरों, जिन्हे लॉकडाउन ने बेरोजगार बना दिया, के लिए 35 लेबर कैम्प्स बनाये जा चुके हैं। 
🔵  1474 प्राइवेट लेबर कैम्प्स की साफसफाई और खाने की स्थिति की जांच और निगरानी की जा चुकी है।  
🔵  सड़क पर सोने वाले 1850 बेघरवार लोगो का पुनर्वास किया जा चुका है। 
बिना घण्टा - घण्टरिया  बजाये केरल का राजनीतिक नेतृत्व अपनी जनता के साथ खड़ा है।