संकट में फंसे येस बैंक पर सबकी नजर टिकी हुई है. जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोगों को भरोसा दिलाया कि येस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है चिंता करने की जरूरत नहीं है. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि येस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है, मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं. रिजर्व बैंक ने मुझे भरोसा दिलाया है कि येस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होगा.
आगे वित्त मंत्री ने कहा कि येस बैंक के मुद्दे को रिजर्व बैंक और सरकार विस्तृत तौर पर देख रहे हैं, हमने वह रास्ता अपनाया है जो सबके हित में होगा. रिजर्व बैंक एक नियामक के तौर पर येस बैंक के मुद्दे का तेजी से समाधान करने की दिशा में काम कर रहा है, यह कदम जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि येस बैंक के ग्राहकों के लिए 50,000 रुपये की सीमा में पैसा निकालना सुनिश्चित करना सबसे पहली प्राथमिकता है.