फ़ासीवादी विचार का मुकाबला गांधीवादी विचार से ही सम्भव

यात्रियों ने अनगुल पहुंच कर मालती चौधरी और नारायण देसाई जी को श्रीधानजली दी


फ़ासीवादी विचार का मुकाबला गांधीवादी विचार से ही सम्भव


गांधीजी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थापना हेतु 30 जनवरी को निकाली गई भारत जोड़ो - संविधान बचाओ ,समाजवादी विचार यात्रा 46 वें दिन ढेंकनाल होकर अनगुल पहुंची । यात्रा के दौरान अब तक 151 सभाऐं सम्बोधित की जा चुकी है
ढेंकानाल स्थित यूसुफ मेहर अली सेंटर में यात्रियों का स्वागत प्रशांत मिश्र ,डॉ भवानी शंकर ,तुषार कांत ,सरोज रथ ,अंतर्यामी रथ ,प्रफुल परेडा ने किया ।
यात्रा संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा हम लोगों में प्रतिरोध करने की ताकत को बढ़ाने निकले हैं ,अन्याय का प्रतिकार समाज मे लगातार कम हुआ है।इसी कारण अन्यायी ताकतें सत्ता पर काबिज हो सकीं।
सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कहा कि भले ही गोडसेवादी केंद्र में सत्ता में काबिज है तथा गांधी जी के विचार को मारने का प्रयास हर दिन चल रहा है ,परन्तु गांधी जी का सत्य ,अहिंसा और सत्याग्रह का विचार हर दिन बलवती होकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि
वर्तमान परिस्थितियों को बदलने के लिए सभी लोकतंत्र ,धर्मनिरपेक्षता ,बंधुत्व
,न्याय
और समता में विश्वास रखने वाली ताकतों को एक साथ आना होगा।स्थानीय स्तर पर वैचारिक कार्यक्रम चलाने होंगे । किसानों ,मजदूरों ,महिलाओं ,दलितों ,आदिवासियों और अल्पसंख्यको के बीच सकिय संयोजन समितियों को एक साथ सतत काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि बाजारवादी राजनीति के दौर में नवकृष्ण चौधरी जैसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री बनना असम्भव प्रतीत होता है ।
वर्तमान राजनीति आम आदमी से बहुत दूर हो गई है ,उसे आम आदमी तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य है।
डॉ सुनीलम ने कश्मीर बंदी के 223 वे दिन जम्मू कश्मीर के सभी राजनैतिक बंदियों को रिहा करने की केंद्र सरकार से मांग की।
उन्होंने कहा की गृह मंत्री के बातों पर भरोसा नही किया जा सकता है क्योंकि वे लगातार संसद को गुमराह करते हुए झूठ बोलते रहे है।
यूसुफ मेहर अली सेंटर के
कल्याण आनंद ने कहा कि समाजवादी विचार के प्रचार प्रसार का जो प्रयास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है ,वह सराहनीय है परंतु यात्रा का फॉलोअप कार्यक्रम बनना जरूरी है साथ ही समाज वादी विचार के आर्थिक मॉडल को देश मे कुछ स्जनो पर लागू कर देश के सामने उदाहरण पेश करने की जरूरत है।
अधिवक्ता बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा कॉर्पोरेट की सेवा के लिए श्रमशक्ति तैयार कर रही है ,जरूरत स्वरोजगार आधारित आत्मनिर्भर युवाओं को तैयार करने की है
प्रोफेसर सुशीला ताई मोराले ने कहा कि संघ परिवार संविधान में परिवर्तन करना चाहता है ,नेता खुलकर इस आशय के बयान
भी देते रहते हैं न तो उनपर कानूनी कार्यवाही होती है न ही उन्हें समाज मे अलग थलग किया जाता है । अंतर्यामी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते युवा पीढ़ी का अस्तिव ही खतरे में है ।डॉ भवानी ने कहा कि जैसे जीवन मे सकारात्मकता जरूरी है ,वैसे ही अभियान भी सकारात्मक मुद्दों पर चलाने की जरूरत है।
डॉ तुषार कांत ने कहा कि देश को गांधी जी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ऋणी होना चाहिए ,जिनके चलते हम आजाद है ,अपने विचार व्यक्त करने की स्थिति में हैं ।


अंनुगुल में पूर्व मुख्यमंत्री नवकृष्ण चौधरी जी द्वारा बनाये गए बाजी राउत छात्रावास में उनकी पत्नी मालती चौधरी जी और नारायण देसाई जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में यात्री शामिल हुए ।


आनंद महापात्र की अध्य्क्षता में आयोजित श्रीधानजली सभा को गौतम प्रधान , चौधरी जी की बेटी कृष्णा मोहंती , नेता लिंगराज और विश्वजीत , युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष , के साथ साथ डॉ सुनीलम ,अरुण श्रीवास्तव और सुशीला ताई मोराले ने संबोधित किया।
लिंगराज भाई ने कहा कि गांधीवादियों का स्वर्णिम इतिहास रहा है लेकिन आज जब गांधी जी की हत्या करने वाले उनके विचार की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर रहे हैं ,तब गाँधीवादियों को आगे आकर फासीवादियों से खुला मुकाबला करने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि
फ़ासीवादी विचार का मुकाबला गांधीवादी विचार से ही सम्भव है।


पी जे जोसी ने समाजवादी, गांधीवादी, सर्वोदयी, वामपंथी, अंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े जन आंदोलनकारियों, मानव अधिकारवादियों, पर्यावरणवादियों एवं सभी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले संगठनों और व्यक्तियों से स्वतंत्रता आन्दोलन, समाजवादी आन्दोलन एवं संवैधानिक मूल्यों की पुर्नस्थापना में साथ काम करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि बाजीराव छात्रवास ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बच्चों के लिए बनाया गया था ,जो अंग्रेजों की जेल में बंद थे।


सभी कार्यक्रमों में यात्रीगण पी जे जोसी ,सुजी (केरल) रोहन गुप्ता (झारखण्ड), बाले भाई (मध्य प्रदेश), बिजेंद्र( बिहार ) श्रीकांत ,सन्देश ,बापू ,गजानन ( महाराष्ट्र )
शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि यात्रा 16 राज्यों में होकर 23 मार्च को हैदराबाद में सम्पन्न होगी, जहां डॉ. लोहिया के जन्मदिवस और शहीद भगत सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर समाजवादी समागम आयोजित किया गया है।