डिटॉल वालों को क्या पहले से ही पता था corona के विषय में? 

अभी एक पोस्ट चल रही जो  डिटॉल लिक्विट की बोटेल में N1H1 coronavirus लिखा हुआ है।
डिटॉल वालों को क्या पहले से ही पता था corona के विषय में? 


तो इसका उत्तर है :- हां। Corona virus के बारे में पहले से जानकारी है किन्तु यह जानकारी सिर्फ डिटॉल को नहीं। जन सामान्य के अतिरिक्त चिकित्सा क्षेत्र में पहले से ही रही। किन्तु अभी दिसंबर 2019 से जिस corona वायरस की बात चल रही है वह  corona की फैमिली का ही नया वायरस है। 


डिटॉल में जिस corona virus के बारे में लिखा है वह नोवेल corona (2019-nCoV) नहीं होगा बल्कि उसी फैमिली के पुराने वायरस के आधार पर लिखा हुआ होगा!!


इससे पहले corona virus के  वंश


अल्फ़ाकोरोनावायरस
(Alfacoronavirus)
बेटाकोरोनावायरस
(Betacoronavirus)
गामाकोरोनावायरस
(Gammacoronavirus)
डेल्टाकोरोनावायरस
(Deltacoronavirus)


ये वायरस आर एन ए virus होते हैं
आरएनए वायरस (virus) ऐसा वायरस (विषणु) होता है जिसका अनुवांशिक जीनोम का निर्माण आरएनए नाभिकीय अम्ल से हुआ हो। यह नाभिकीय अम्ल आमतौर पर एक रेशे में संगठित होता है, यानि एकरेशीय आरएनए (single-stranded RNA, ssRNA) होता है, हालांकि कुछ आरएनए वायरस में द्विरेशीय आरएनए (double-stranded RNA, dsRNA) भी मिलता है। आरएनए वायरस जातियों द्वारा मानवों में उत्पन्न रोगों में इबोला वायरस रोग, सार्स, रेबीज़, ज़ुकाम, इनफ़्लुएंज़ा, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस ई, पोलियो, खसरा और वूहान कोरोनावायरस रोग शामिल हैं।


दीपेंद्र चौधरी