दिल्ली गांधी शांति प्रतिष्ठान में जनतंत्र समाज की बैठक
दिल्ली-गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में जनतंत्र समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जनतंत्र समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन डी पंचोली ने की। बैठक में नागरिक संशोधन बिल से उत्पन्न देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। देश में साम्प्रदायिकता और दहशत के मौजूदा महल पर चिंता व्यक्त की गई। देश में आपातकाल से भी बद्तर स्थति बताया गया। सत्ता के अधिकारों और दमन की ताकतों से लोकतंत्र की गला घोंटे जाने के खिलाफ जनतंत्र समाज अपनी गतिविधियों में तेजी लाएं इसपर सबकी सहमति रही। बैठक को सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष महादेव विद्रोही , जनतंत्र समाज के कार्यकारी अध्यक्ष एचआर हीरेमठ, समाजवादी विचारक एवं एक्टिविस्ट विजय प्रताप, सुजीत चोपड़ा एडवोकेट,जेपी आंदोलन के प्रमुख साथी रामशरण बिहार, थोमस मैथ्यू (केरल),पत्रकार मणिमाला, जयशंकर गुप्त (पत्रकार), दिनेश ( पत्रकार एवं जेपी सेनानी) विजय दत्त (बंगाल) सहित दर्जन से अधिक लोगों ने संबोधित किया।