भोपाल रियासत की महिला शासक 

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 
-------------------------------
भोपाल रियासत की महिला शासक 
--------------------------------------------
हिन्दुस्तान के किसी भी रियासत के मुक़ाबले रियासत ए भोपाल मे औरतो ने सबसे अधिक हुकुमत किया और ब्रीटेन के विकटोरिया हुकुमत के बाद ये दुनिया का सबसे लम्बा चलने वाला औरतो के एक़तेदार वाला हुकुमत बना जिसे यहां की बेगमों ने चलाया था.


नवाबों की रियासत रही भोपाल को एक ऐसा स्थान हासिल है, जो यूनाइटेड किंगडम के अलावा दुनिया के किसी अन्य राज्य या रियासत के पास नहीं है। भोपाल दुनिया का दूसरा ऐसा राज्य या रियासत रही, जहां चार महिलाओं ने शासन किया है। इन महिला नवाबों ने 82 साल तक भोपाल रियासत की सत्ता संभाली।


ये हैं भोपाल की चार महिला नवाब बेगम :⤵


8वीं नवाब गोहर बेगम कुदसिया - 1819-1837
10वीं नवाब सिकंदर बेगम - 1844-1868
11वीं नवाब शाहजहां बेगम - 1868-1901
12वीं नवाब सुल्तान जहां बेगम - 1901-1926


1708 में हुई थी भोपाल राज्य की स्थापना 👇👇


भोपाल रियासत की स्थापना सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने 1708 में की थी। इतिहासकार सैयद अख्तर हुसैन के गोहर बेगम कुदसिया ने 1819 से 1837 में भोपाल की सत्ता संभाली थी। वे भोपाल की पहली महिला बेगम थीं। इसके बाद 1844 से 1926 तक लगातार भोपाल की कमान तीन महिला नवाब ने संभाली। भोपाल में तालाब पर डैम बनवाने से लेकर मस्जिदों और अन्य ज्यादातर बिल्डिंगों का निर्माण इसी दौरान हुआ।


दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद बनवाई 👇👇


बेगम शाहजहां बेगम ने भोपाल में कई मस्जिदें और आलीशान महल बनवाए। इसमें दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल-मस्जिद भी शामिल हैं। शाहजहां बेगम ने यह मस्जिद बनवाई, लेकिन खजाना खाली होने की वजह से यह अधूरी छूट गई। आजादी के बाद यह मस्जिद पूरी बनकर तैयार हो पाई। इतिहासकार सैयद अख्तर हुसैन के मुताबिक मोतिया तालाब और मस्जिद का पूरा एरिया मिला लें तो यह मक्का-मदीना के बाद विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद है।