एसडीएम अतरौली ने मौके पर पहुंचकर पकडा सोल्वर!
आदर्श जन उद्धार इंटर कॉलेज बनुपुरा से आउट हुआ पेपर!
रूपेन्द्र कुमार अतरौली, अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में अ एसडीएम अतरौली पंकज कुमार ने अतरौली के गांव भमसोई स्थित अभय शर्मा के ईंट भट्टा पर बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए सॉल्वरो को पकड़ा। जिसमे मौके पर करीब 20 कॉपी बरामद हुई हैं तथा भट्टा के चौकीदार,एक युवती व एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा है। करीब 14-15 लोग मौके से भाग गए।इसके साथ ही एसडीएम पंकज कुमार ने मौके पर पुलिस को बुलाया जिसमे पुलिस ने कॉपियां, 6 बाइकें और,मॉडल पेपर तथा मोबाइल आदि बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों ने स्वीकार किया कि आदर्श जन उद्धार इंटर कॉलेज बनुपुरा में उनके बच्चों का परीक्षा केंद्र है। वहीं से पेपर आउट हुआ और इसी सेंटर पर कॉपी लगाने की तैयारी हो रही थी।इसके साथ ही एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि जो भी इसमें दोषी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम अतरौली पंकज कुमार से हमारे संवाददाता रूपेन्द्र कुमार की बात हुई तो उन्होंने बताया कि बमसोई के भाजपा नेता अभय शर्मा के ईंट भट्टे से सॉल्वर बोर्ड की कॉपियां समेत नकल सामग्री पकड़ी गई है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि प्रश्नपत्र आदर्श जन उद्धार इंटर कॉलेज बनपुरा से बाहर आया था और वहां लगाने के लिए कॉपी लिखी जा रही थी। केंद्र व्यवस्थापक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है
व्हीं भाजपा नेता से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बेटी की शादी में व्यस्त हूं। भट्टा पिछले साल से बंद हैं। इसलिए उधर जाना आना नहीं हो पाता। वहां पर कौन लोग कब पहुंचे और क्या कर रहे थे। इसकी जानकारी मुझे बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है। इसलिए जांच होनी चाहिए मौके से पकड़े गए लोगों और नकल सामग्री से हमारा कोई लेना देना नहीं है।
अतरौली से रूपेन्द्र की रिपोर्ट
Source- pratipaksh.com