ज़ायोनी युद्धक विमानों के हमले रूसी विमान बाल-बाल बचा, रूसी विमान ने आपात लैंडिंग की

रूस का यात्री विमान सीरिया के लाज़ेक़िया नगर में स्थित हवाई छावनी पर उतरने पर बाध्य हो गया।
आज सुबह ज़ायोनी युद्धक विमानों ने सीरिया पर हमला किया जिसकी वजह से रूस का यात्री विमान सीरिया के लाज़ेक़िया नगर में स्थित हवाई छावनी पर उतरने पर बाध्य हो गया।
समाचार एजेन्सी इतारतास ने बताया है कि रूसी रक्षामंत्रालय ने आज सुबह एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि रूस का यात्री विमान तेहरान से दमिश्क जा रहा था।
रूसी विज्ञप्ति के अनुसार इस यात्री विमान पर 172 लोग सवार थे और यह यात्री विमान दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना चाह रहा था कि जायोनी युद्धक विमानों ने इसी नगर में हमला कर दिया जिसकी वजह से यह यात्री विमान सीरिया के लाज़ेकिया नगर में रूस की हवाई छावनी पर उतर गया।
रूसी विदेशमंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार जिस समय ज़ायोनी युद्धक विमानों ने हमला किया उसी समय सीरियाई सेना का एअरडिफेन्स सिस्टम भी सक्रिय हो गया था और करीब था कि यह यात्री विमान लक्ष्य बन जाता। MM