अमरीका के 300 शहरों में इस देश के राष्ट्रपति ट्रम्प के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किये गए।
ट्रम्प के महाभियोग से बरी होने के बाद गुरूवार को अमरीका के 300 शहरों में ट्रम्प के विरोध में हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारियों ने न्यूयार्क में ट्रम्प टाॅवर के सामने एकत्रित होकर नारे लगाए कि ट्रम्प को जेल में डालो। ट्रम्प विरोधी प्रदर्शनकारियों का एक नार यह भी था कि हम अपने वोटों से तुमको बाहर कर देंगे। इस प्रदर्शन में मौजूद एक सीनेटर एयाना पर्सली ने ट्वीट किया कि इस लोकतंत्र में तुम्हे अब भी जनता की अदालत में जवाब देना होगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सीनेट ने इस देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद के दुरुपयोग और कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के आरोपों से बुधवार को बरी कर दिया। ट्रम्प के खिलाफ आरोपों की कई हफ्ते तक जांच के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति पर पद के दुरुपयोग और कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग दिसंबर में लगाया था। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाया।
इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाले कांग्रेस सदन में शक्तियों का दुरुपयोग करने के लिए ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को 230-197 के बहुमत से पारित किया था। इसीके साथ ही उनके खिलाफ कांग्रेस के काम में दखलअंदाजी करने के लिए भी महाभियोग का प्रस्ताव पास किया गया था।
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रम्म, अमेरिकी इतिहास के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास किया गया है। ट्रम्प से पहले बिल क्लिंटन और एंडरयू जानसन के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही की गई थी। अमरीकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत है जबकि कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का बहुमत है।
ट्रम्प, महाभियोग से तो बरी किंतु जनता के निकट अब भी संदिग्ध