सीरिया तथा तुर्की के बीच मतभेदों को समाप्त कराने के लिए हैं तैयारः ईरान

ईरान का कहना है कि वह इदलिब पर सीरिया तथा तुर्की के बीच उपजे मतभेदों को समाप्त कराने के लिए तैयार है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने गुरूवार की रात कहा है कि आस्ताना प्रक्रिया के समर्थक देश के रूप मे ईरान, इदलिब पर सीरिया तथा तुर्की के बीच मतभेदों को समाप्त कराने के लिए तैयार है।
मजीद तख़्त रवानची ने सुरक्षा परिषद की बैठक में सीरिया के इदलिब प्रांत की स्थिति को चिंताजनक बताया।  उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करने चाहिए कि यह संकट नियंत्रण से निकलने न पाए।  उन्होंने कहा कि इदलिब में आतंकवादियों से मुक़ाबला किया जाना चाहिए।उनका कहना था कि इदलिब में आतंकवादियों की स्थिति मज़बूत नहीं होनी चाहिए और एसा न हो कि तुर्की का यह प्रांत, आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरणस्थल में परिवर्तित हो जाए।ईरान के प्रतिनिधि रवानची ने कहा कि विश्व समुदाय को पूरी तरह से चौकन्न रहना चाहिए ताकि आम लोगों और आतंकवादियों की सुरक्षा में अंतर को स्पष्ट किया जा सके।  उनका कहना था कि इस संकट का समाधान कूटनीति के माध्यम से ही संभव है जिसमें सीरिया की एकता और अखण्डता का पूरा ध्यान रखा जाए।
उल्लेखनीय हे कि सीरिया के इदलिब प्रांत में तुर्की के सैनिकों की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति के कारण वहां की स्थिति बहुत ही संकटग्रस्त हो गई है क्योंकि वहां पर पहले से आतंकवादी शरण लिए हुए हैं।