प्रधानमंत्री मोदी की राजसी जीवन शैली ने पूर्ववर्ती सभी प्रधानमंत्रियों को मात कर दिया

हमारे मोदी जी 
-------------------
पी एम मोदी के पेन घड़ी चश्मा जूते स्कार्फ की कीमतें और कम्पनियों के नाम सोशल मीडिया में आते रहते है l उनकी राजसी जीवन शैली ने पूर्ववर्ती सभी प्रधानमंत्रियों को मात कर दिया l वे एक दिन में जितनी बार अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेते हैं उसके लिए अलग अलग ड्रेस होती है l उनकी विशेषता यह है कि वे एक बार पहनी गई ड्रेस को दुबारा नहीं पहनते भले ही वह दस लाख का विशेष सूट क्यों न हो l जब वे पहली बार जापान की यात्रा पर गए थे तब मीडिया में आया था कि उन्होंने एक दिन में 40 बार ड्रेस बदली l इसी देश मे बैरिस्टर गांधी ने चंपारण के किसान के शरीर पर कपड़े देखकर अपने कपड़े त्याग दिए और ज़िन्दगी भर  सिर्फ तन ढंकने लायक कपड़ा पहना l गांधी की हिम्मत तो देखो वो इन्ही कपड़ो में इंग्लैंड की महारानी से मिलने पहुंच गया l


गांधी जी ने अंग्रेज वायसराय की शान शौकत और सुरक्षा बंदोबस्त देखकर व्यंग्य किया था कि जिस व्यक्ति के जिंदा रहने के लिए जनता का इतना सारा धन व्यय होता है इसलिए उसका मर जाना ही जनता के हित में होगा l


मोदी जी की छवि चमकाने के लिए विज्ञापन में खर्च किया गये अरबों रुपए ,विदेश यात्रा के सैर सपाटे में खर्च हुए करोड़ों रुपये के आंकड़े समय समय पर अखबारों में छपते रहे हैं l


मोदी जी की सुरक्षा में प्रतिदिन 1 करोड़ 70 लाख खर्च होने का आंकड़ा तो केंद्र सरकार का है l वे जिस राज्य में जाते हैं वहां उन की यात्रा में  राज्य सरकार द्वारा होने वाला खर्च इसमें शामिल नहीं है l 


गरीब और मध्यम वर्ग को मिलने वाली रियायत को मुफ्तखोरी कहकर उनका मज़ाक उड़ाने वाले करदाता भाइयो बहिनो  मोदी जी पर खर्च होने वाला सारा धन भी आपके टेक्स से ही आता है l शायद आपने कभी इस पर विचार नहीं किया l


Gopal Rathi