पांच मुस्लिम उम्मीदवार जीते, 2015 की तुलना में एक सीट की बढ़त

नई दिल्ली, - | दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के 10 घंटे से अधिक समय के बाद, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी 44 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दूसरी तरफ भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया सहित AAP के पांच मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है.


 


आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और मंत्री इमरान हुसैन ने जामा मस्जिद के पास के बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र से 36,172 वोटों से जीत हासिल की है. इसके साथ ही मटिया महल के अनुभवी राजनेता शोएब इक़बाल जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से AAP का दामन थामा था ने अपने गढ़ में 50,241 वोटों से जीत दर्ज की है. सीलमपुर से AAP के अब्दुररहमान 36,920 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.


ओखला से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान भी भारी मतों से जीत चुके  हैं. वह 88,497 वोटों से आगे चल रहे हैं. मुस्तफाबाद सीट से आम आदमी पार्टी के हाजी यूनुस ने 20704 के वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. मुस्तफाबाद सीट से 2015 में भाजपा ने जीत हासिल की थी.