निर्माण मजदूर यूनियन बांदा का चौथा जिला सम्मेलन का0 राजबहादुर वर्मा की अध्यक्षता में कताई मिल, चिल्ला रोड बांदा में सम्पन्न हुआ जिसमें 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के का0 राजबहादुर वर्मा अध्यक्ष और का0 राम प्रवेश यादव पुनः मंत्री चुने गए। सम्मेलन में श्रम कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने और आगामी अप्रैल माह में सरकार द्वारा जनगणना के बहाने एनपीआर करने की साजिश के खिलाफ " कागज नहीं दिखायेंगे- कुछ भी नहीं बताएंगे " असहयोग आन्दोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन को भाकपा( माले) के बुन्देलखण्ड प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी- शाह की जोड़ी देश को तबाही की ओर ले जा रही है। दिल्ली में घटी घटना जो भाजपा द्वारा प्रायोजित है, में हथियार बन्द दंगाइयों द्वारा सैकड़ों घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दंगाइयों के हमले में तीन सौ से अधिक महिलाऐं, पुरुष और बच्चे घायल हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है ,के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार जिम्मेदार है।उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।
निर्माण मजदूर यूनियन ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।