एरियो डी जनेरियो – दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ी माने जाने वाले पेले के बेटे ने कहा है कि ब्राजील के लिए तीन बार विश्व कप खिताब जीतने वाले महान खिलाड़ी और उनके पिता एक तरह के डिप्रेशन से पीडि़त हैं। खराब स्वास्थ्य के कारण 79 साल के पेले का कहीं आना-जाना नहीं हो पा रहा है। हाल ही में पेले की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है और इस कारण उन्हें चलने-फिरने के लिए फ्रेम का सहारा लेना पड़ रहा है। पेले को फुटबाल इतिहास का सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाता है।
महानतम फुटबाल खिलाड़ी पेले डिप्रेशन से जूझ रहे