*▪️मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर
*▪️1822 मरीजों को मिला शिविर का लायन टाइगरलाभ
*▪️निशुल्क दवा एवं चश्मे वितरण*
*▪️छिन्दवाडा के कपङा बेंक व्दारा जरूरतमंद गरीबो को कपङे वितरण किये गये
*जुन्नारदेव* ÷ *मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ब्लाक जुन्नारदेव के तत्वधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 1822 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया ।शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके द्वारा किया गया एवं इस तरह के जनकल्यणकारी कार्यो मे हर सम्भव सहयोग देने की बात अपने उदबोधन मे कहीं । समापन अवसर पर एसडीएम रोशन राय ने अपने उदबोधन में मानवीय सेवा के इस जनसेवा कार्य की प्रशंसा की एवं शासन प्रशासन से सहयोग देने का वचन दिया ।शिविर में 20 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी ।जिसमें मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के डॉक्टर संदीप जैन, डॉक्टर शबाना अंसारी, डॉक्टर रुखसार खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव के अहफाज अख्तर डॉ रविंद्र बाथम अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस हसन नागपुर, होम्योपैथिक डॉक्टर मिर्जा इसरार बेग छिंदवाड़ा डॉक्टर फरीना खान होमियोपैथी डॉक्टर अब्दुल कयूम डाक्टर अरशद मिर्जा, डॉक्टर मोहम्मद याकूब ,गुर्दा रोग स्पेशलिस्ट डॉ शहनवाज दीवान चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद आलम आयुर्वेद डॉक्टर संजीव राम रिया बॉडी स्कैनर डॉ अमित देव नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमित देशपांडे डॉ अरविंद दुबे डॉक्टर उमर खान नेत्र सहायक यूके नेमा एके गुप्ता डब्ल्यूसीएल डॉक्टर भूपेंद्र भलावी एमडी छिंदवाड़ा ईएनटी डॉक्टर ए खान दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दानिश खान वेद हेमंत सोनी होम्योपैथी अलिन कंपनी के एमआर राधे कृष्ण राय, इलेक्ट्रो होम्योपैथी से डा. रफीक सिद्दीकी,डा. नवीन राय आदि डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर निशुल्क औषधि वितरण किया ।दवाइयां वितरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव के सुभाष चौरासे अर्जुन आर्मवंशी शबनम बानो वरणित सोनी प्रकाश चंदेल आदि ने अपनी सेवाएं दी।लेब जाॅच राजा विश्वकर्मा पैथोलाजी, केयर पैथलाजी छिन्दवाङा, एवं व्यवस्था मे सादिक खान के एम सी पैरामेडीकल स्टाफ परासिया ने अपनी सेवायें दी आॅखो की जाॅच देवजी नेत्रालय जबलपुर एवं मो. याकूब (शीबा आप्टीकल्स) व्दारा की गई कार्यक्रम में मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद माहिर उपाध्यक्ष जमीर उद्दीन खिलजी , हाजी अलाउद्दीन खान, हाजी मेहफूज खान , हाजी रहीमबक्स कुरैशी, ग्यासुददीन खान, अकील मासब जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान जिला महामंत्री हाजी शाहिद खान ब्लाक अध्यक्ष इसाम सिद्दीकी सचिव सलीमुद्दीन मोहम्मद ताहिर आबिद खान, हाजी ए. एस. कुरैशी, मो. शमीम, रफीक खान; फैयाज खान, मो. जलील, निसारगुल खान, सैयद अबु सालिम, माजिद खान, नगर अध्यक्ष मो. इसराइल , इरशाद खान, अहमद्दीन खान, अश्शू भाई, नूर मोहम्मद , अज्जू भाई, दमुआ से मो. सरफराज,अकरम खान, आरिफ भाई, हफीजुल्लाह खान, आलिम हिसामुद्दी कासमी, सलमान अमरवाङा से जिला उपाध्यक्ष सलीम खान , छिन्दवाङा से साकिब बारी, एजाज भाई, डुगंरिया से इमरान खान, शफीक खान, रमजान खान, दातलावादी नगर अध्यक्ष मो.रफीक खान अन्नू, दातला सचिव जुबैर अंसारी, कोषाध्यक्ष रकीब शाह, मीडिया प्रभारी रशीदगुल खान संगठन मंत्री मो.ताहिर, तौसीफ रजा,सह सचिव मो आमिर, एफाज खान, मो.अनीश, सोहेल खान सुल्तान खान सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं नसहयोग दिया। समाधान अवसर पर मुस्लिम विकास परिषद द्वारा आयोजित कोचिंग क्लास के शिक्षक धर्मेन्द्र मालवीय एवं प्रभारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही एसडीएम व्दारा सभी डॉक्टरों को सम्मानित कर अभिनंदन किया