क्या हमारा देश इतना कमजोर है कि एक भाषण या नारे से उस पर खतरा मंडराने लगता है ?

क्या हमारा देश इतना कमजोर है कि एक भाषण या नारे से उस पर खतरा मंडराने लगता है ? एक उन्नीस साल की लड़की से देश को खतरा हो गया और अब राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी कि अमुल्या लोना नरोन्हा के ताल्लुक नक्सलियों से हैं . अमुल्या पर अभी तक तीन ऍफ़ आई आर हो चुकी हैं जिसमें देश द्रोह की धरा १२४ ए, २९५ ए,153ए,, ४४८ आदि शामिल हैं . कल अदालत में पेश करते समय जब पत्रकारों ने उससे बात की तो कुछ बातें सामने आयीं --
१, अमुल्या सी ए ए , एन आर सी विरोध कि चर्चित आवाज़ है और उसे भाषण के लिए आमन्त्रण की बड़ी मांग रही है .
२, हिन्दू-मुस्लिम-सिख- ईसाई फेडरेशन की उस सभा में , जिसमें ओवेसी भाषण दे रहे थे , अमुल्या को भी पहले वक्ता के रूप में बुलाया गया था, लेकिन ऐनवक्त उसका नाम हटा दिया .( अर्थ वह सभा ओवेसी की नहीं थी और उसमें सभी धर्म के लोग शामिल थे )
३. अमुल्या को इस बात से नफरत थी कि कतिपय लोग सी ए ए , एन आर सी विरोध करने वालों को पाकिस्तान समर्थक कहते हैं और वह यह बताना चाह रही थी कि सामने खड़ी भीड़ पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे नहीं दोहराती, वह केवल हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे पर ही साथ देती हैं , वीडियों सामने हैं (हालाँकि कुछ हिंदी के लम्पट टीवी वालों ने उसे दिखाया नहीं , जिसमें वह पाकिस्तान के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा दो बार भीड़ से लगवाती है ). उससे पहले ही पुरुष पुलिस वाले और अन्य पुरुषों ने गैर क़ानूनी तरीके से उसके हाथ पकडे, शारीर को छुआ और धक्के दिए -- पूरी बात नहीं रखने दी.
अब अमुल्या के परिवार की बारे में जान लें . पश्चिमी घात के जंगलों को दक्षिण भारत का प्राण कहा जाता हैं , जब इस पर लकड़ी माफिया ने हमला किया तो अमुल्या के पिटा ओसवाल्ड नर्होंहा , जो कि "बाजी" के नाम से मशहूर हैं, ने "चिपको" आन्दोलन की तर्ज़ पर "अप्पिको" आन्दोलन शुरू किया, हज़ारों ग्रामीण उससे जुड़े और सरकार ने भी सख्ती की, कहते हैं कि बाद में इस आन्दोलन से नक्सली भी जुड़ गए और वाजी उससे अलग हो गए, अमुल्या बचपन से ही गौरी लंकेश, दाभोलकर जैसे लोगों के विचारो से प्रभावित थी और निजी टूर पर उनसे मिलना -जुलना भी था
अब वे चिकमंगलूर जिले के कोप्पा तालुके के गुब्बगाड़े में रहते हैं , याद हो कोप्पा काफी के उत्पादन के लिए मशहूर है और अभी भी प्रकृति कि छाँव में हैं . वाजी , कुमार स्वामी कि पार्टी जनता दल एस के हरिहर्पुरा इलाके के अध्यक्ष है और पार्षद भी .
परसों रात बजरंग दल के लोगों ने उनके घर पर हमला किया, उनसे जबरदस्त भारत माता की जय के नारे लगाने को कहा . जान से मारने की धमकी दी, इसकी भी रिपोर्ट हुयी लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी हुयी नहीं .
यह दुखद है कि जिन पर बम से धमाके के आरोप हैं वे संसद में और सेना मुख्यालय में बैठ सकते हैं, जिन पर बलात्कार के आरोप हैं उन्हें एन सी सी के केडेट से सलामी दिलवाई जा सकती है लेकिन जो सभी देश की जय बोलता हो-- उसे देश द्रोही माँ कर उसके घर पर हमला किया जाता है , जान लें हम एक सादे हुए, पूर्वाग्रही समाज के रूप में बदलते जा रहे हैं - ताकत- रूतबा- पैसा, धर्म, जाती, विचारधारा देख कर हमारा प्रतिरोध का स्वर उभरता है -- हकीकत यही है कि झुग्ग्गी मेंर अह्ने wअले निर्भया के दरिंदों के विरोध में तो केजरीवाल भी सडक पर थे लेकिन चिन्मयानंद पर चुप रहते हैं .
मेरी इस बात से सहमती है कि अमुल्या ने बेवकूफ किस्म की हरकत की. उन्हें बिन बुलाये , बगैर भूमिका के इस तरह अपनी बात नहं कहना था लेकिन आप खुद सोचें कि अमुल्या की बेवकूफी को क्या एश द्रोह कह दिया जाए ?


Pankaj Chaturvedi