जुल्म का नया तरीका। आवाज़ दबाने की नई साजिश


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद जिला प्रशासन ने 1 करोड़ चार लाख आठ हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा है. प्रशासन ने नोटिस में प्रतिदिन 13 लाख 42 हजार रुपए के खर्चे का हिसाब लगाकर इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस भेजा है. मुरादाबाद में 29 जनवरी से सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने नोटिस जारी किए. प्रदर्शन मुरादाबाद ईदगाह में चल रहा है.
ईमरान के ही लफ़्ज़ों में
राह में ख़तरे भी हैं, लेकिन ठहरता कौन है,
मौत कल आती है, आज आ जाये डरता कौन है !
तेरी लश्कर के मुक़ाबिल मैं अकेला हूँ मैं मगर,
फ़ैसला मैदान में होगा कि मरता कौन है !!


पंकज चतुर्वेदी