एनपीसीआईएल के निर्माण का विरोध -चुटका के लोगों ने विधायक व कलेक्टर को ज्ञापन दिया 

प्रस्तावित चुटका परमाणु परियोजना का स्थानिय क्षेत्रवासी लगातार विरोध कर रहे हैं ।जिस कारण परियोजना कार्य शुरू नहीं हुआ है ।एनपीसीआईएल के परियोजना अधिकारी आसपास के गांव सिंगोधा, मानेगांव, कुंडा आदि में भवन,पुल,पुलिया, सङक, यात्रि प्रतीक्षालय का निर्माण और युवक युवतियों का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।जिस समय हम लोग बरगी बांध से विस्थापित हुए थे तब कम्पनी हमारे सहयोग के लिए नहीं आया।चुटका परियोजना के लिए आदिवासीयों की जमीन, जंगल और पानी लेने के लिए विकास का प्रलोभन देकर कम्पनी  दलाली करवा रही है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब हमें चुटका परियोजना लगने देना नहीं चाहते हैं तो यह विकास का प्रलोभन भी मंजूर नहीं है ।हम राज्य सरकार की चलने वाली विकास योजनायों को स्वीकार करते हैंतथा उस पर अपना विश्वास भी जाहिर करते हैं । परन्तु कम्पनी का विकास वाला प्रलोभन मंजूर नहीं है।


उपरोक्त सबंध में 6 फरवरी को क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर को ज्ञापन दिया और उसके बाद  विधायक डाक्टर अशोक मसकोले से उनके निवास पर मिलकर कम्पनी द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ ज्ञापन देकर चर्चा किया।उपस्थित लोगों ने बरगी बांध विस्थापितो के पुनर्वास सबंधित लंबित मुद्दों को भी हल करने हेतू आग्रह किया ।विधायक महोदय ने कहा कि क्षेत्र की जनता परियोजना का विरोध कर रही है तब कम्पनी द्वारा इस प्रकार का निर्माण कार्य संचालित करना उचित नहीं है ।इस सबंध में अधिकारीयों से चर्चा करने का आश्वासन दिया।इस प्रतिनिधि मंडल में दादू लाल कुङापे, मीरा बाई मरावी, पुत्तो बाई कोकङीया, दयाल सिंह पुनधे, सुमरत सिंह बरकङे, अच्छे लाल, मुन्ना यादव, मुन्ना बर्मन, ईन्दरजीत भंडारी आदि उपस्थित थे ।