शहीदों के सपनों को मंज़िल तक पहुंचाना है l
-----------------------------------------------------
आज़ाद -भगतसिंह का युवा समूह वामपंथी -समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा से प्रेरित था l भारत का उद्धार शहीदो की विचारधारा और उनकी शहदत में निहित है l धर्म ,जाति, क्षेत्र , नस्ल और भाषाई राजनीति शहीदों के बलिदान का अपमान है l
यह चित्र २७ फरवरी १९३१ का है इस चित्र में इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में चंद्रशेखर आज़ाद ने वीरगति को प्राप्त किया था अंग्रेज़ अफसरों में आज़ाद का इतना आतंक था की की वह आज़ाद के मृत शरीर के निकट जाने से भी डर रहे थे
चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर शत शत नमन ll इकलाब ज़िंदाबाद ll