रेलकर्मियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के दानापुर कोचिंग डिपो में एक अनुपयोगी कोच को बिना अतिरिक्त व्यय के रेलकर्मियों द्वारा जीर्णोद्धार करते हुए उसे स्टाफ कैंटीन के रूप में विकसित किया गया है।
इस कैफेटेरिया में एक साथ 40 लोग खानपान की सुविधा ले सकते हैं। बेशक यह रेल कर्मियों द्वारा किया गया अभिनव प्रयोग है साथ ही यह स्वागत योग्य पहल है स्टाफ कैंटीन के रूप में विकसित किए गए स्कोर स्कोर दूसरे डिवीजन के उच्च अधिकारी भी यदि संज्ञान में लें तो निश्चित रूप से यह सुविधा अन्य डिवीजन के रेल कर्मियों के साथ ही आम जनता के लिए भी सुलभ हो सकेगी और अनुपयोगी कोच के माध्यम से रेलवे को अतिरिक्त आए भी प्राप्त हो सकती है
दानापुर कोचिंग डिपो के इस प्रयोग को निश्चित रूप से सराहना मिलनी चाहिए जिन कर्मियों द्वारा यह कार्य संपादित किया गया है उन्हें प्रोत्साहित करने की निश्चित रूप से आवश्यकता है