प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अलमसीरा टीवी चैनल ने सूचना दी है कि, सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों शनिवार को यमन के सअदा प्रांत के बाक़िम शहर पर तीन बार बमबारी की है। एक अन्य सूचना का अनुसार सऊदी अरब ने उत्तर पश्चिमी क्षेत्र हज्जा के मज़रक़ ज़िले पर भीषण बमबारी की है। अभी तक इन हमलों में होने वाले नुक़सान का पता नहीं चल सका है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात ने अमेरिका के साथ मिलकर लगभग पांच वर्षों से यमन को अपने बर्बरतापूर्ण हमलों का निशाना बना रखा है। यमन पर सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के आक्रमण और बर्बरतापूर्ण हमलों के परिणाम में 16 हज़ार से अधिक बेगुनाह यमनी हताहत और दसियों हज़ार घायल हो चुके हैं। जबकि लाखों की संख्या में लोग अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के हमले और घेराबंदी के कारण यमनी राष्ट्र, दवाओं और खाने-पीने के सामान की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। (RZ)
अक्रमणकारी सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के उत्तरी शहरों पर भीषण बमबारी की है।