23 फरवरी को दिल्ली के राजघाट से शुरू होगी संविधान बचाओ यात्रा असम के डिटेंशन सेंटर पर 2 मार्च को पहुंचेगी

 


संविधान बचाओ यात्रा असम के डिटेंशन सेंटर पर 2 मार्च को पहुंचेगीऔर मानव श्रृंखला बनाएगी


इंदौर। केंद्र सरकार के विरोधी कामो के खिलाफ तथा सी ए ए, एनआरसी तथा एनपीआर जैसे काले कानूनों के खिलाफ जन जागरण करने के उद्देश्य से 23 फरवरी सुबह 10:00 बजे से दिल्ली के राजघाट से संविधान बचाओ ,नागरिकता बचाओ, भारत बनाओ यात्रा शुरू हो रही है । यह यात्रा असम के मटिया स्थित डिटेंशन सेंटर पर समाप्त होगी । सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त  संदीप पांडे के नेतृत्व में निकल रही है।  यात्रा की शुरुआत गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट से की जाएगी ।


 सोशलिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को शुरू होने वाली संविधान बचाओ यात्रा में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, जस्टिस फोरम असम ,जामिया समन्वय समिति ,खुदाई खिदमतगार सहित कई लोकतंत्र प्रेमी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल है । राजघाट से शुरू होकर यह यात्रा अलीगढ़ ,इटावा ,कानपुर ,फतेहपुर, प्रयागराज ,इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, भागलपुर, किशनगंज और जलपाईगुड़ी होते हुए मटिया डिस्टेंशन सेंटर पहुंचेगी । 2 मार्च को यात्रा मेंकार्यकर्त।  जलपाईगुडी डिटेंशन सेंटर के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर हिरासत में रखे गए लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करेंगे ।
श्री मंत्री ने बताया कि यात्रा में संदीप पांडे के अलावा प्रफुल्ल संमतरा, सैयद तहसीन अहमद, जीशान खान, जावेद मलिक, फैसल खान, साहिल अहमद, मोतिउर रहमान, कृपाल सिंह ,सागरिका घोष सहित कई कार्यकर्ता शामिल  है ।इसके अलावा जहां-जहां यात्रा पहुंचेगी वहां पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इस यात्रा में शरीक होंगे ।
रामस्वरूप मंत्री
 प्रदेश अध्यक्ष 
सोशलिस्ट पार्टी इंडिया