‘तन्ना’ फिल्म का आदिवासी नायक दाइन नहीं रहा. आखिरी जोहार..
अभी सूचना मिली कि ऑस्कर नामित ‘तन्ना’ (2017) फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक मुंगाउ दाइन (Mungau Dain) की मृत्यु इसी 5 जनवरी को प्रशांत द्वीप पर स्थित गांव Vanuatu में हो गई है. वह महज 24 साल का था. दाइन ने ‘तन्ना’ में युवा प्रेमी की भूमिका निभायी थी. हीरो के रूप में वही ठीक रहेगा, यह चुनाव उसके गांव और समुदाय के लोगों का था निर्देशक या निर्माता का नहीं. ‘तन्ना’ में काम करने से पहले दाइन ने अपने गांव वालों की ही तरह न कभी कोई फिल्म या टीवी देखी थी या अभिनय किया था. लेकिन जिन्होंने भी ‘तन्ना’ देखी है वो जानते हैं कि वह नैसर्गिक रूप से एक जानदार कलाकार था.
@ A K Pankaj