सीएए और एनआरसी के विरोध में पार्टी आत्मदाह जैसे कदमों को प्रोत्साहित नहीं करती है-सीपीएम राज्य सचिव जसविंदर सिंह

 कल इंदौर में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता रमेश प्रजापति द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध में स्वयं को आग लगाने की बेहद दुखद घटना पर सीपीएम राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने निम्नलिखित वक्तव्य जारी किया है ;
● कामरेड रमेश प्रजापति - लोगों में वे रमेश टेलर के नाम से लोकप्रिय थे - द्वारा की गई आत्मदाह की घटना एक दुःखद एवं अस्वीकार्य कार्यवाही है । किंतु उनका यह असाधारण प्रतिरोध पूरे देश में व्याप्त बेचैनी और चिंता को सामने लाता है ।
● यह इस बात की अभिव्यक्ति है कि भाजपा और आरएसएस द्वारा देश के संविधान और भारत की अवधारणा की बुनियाद पर किये जा रहे हमले से देश के संवेदनशील नागरिक कितने विचलित और उद्वेलित हैं । देशव्यापी विरोध के बावजूद बातचीत और संवाद तक न करने की सरकार की अलोकतांत्रिक जिद और आंदोलनकारियों पर दमन की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाहियां लोगो को हताश और व्यथित कर रही हैं ।
● पार्टी आत्मदाह जैसे कदमों को प्रोत्साहित नहीं करती है। पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जनता को लामबंद कर ही शासक वर्गों की जनविरोधी नीतियों को परास्त किया जा सकता है। पार्टी का इतिहास देश और जनता के लिए संघर्षों में मुकाबले का रहा है । अपने गठन से आज तक, आजादी से पूर्व और बाद में शासक वर्गों के दमन हमले हुए, पार्टी ने पूरी शक्ति के साथ दमन और तानाशाही का मुकाबला किया है।
● जनता के सभी हिस्सों के साथ मिलकर पार्टी सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ और संविधान व लोकतंत्र की हिफाजत के लिए लड़ाई जारी रखेगी ।
● पार्टी जनता से एकजुट होकर सरकार की नीतियों का विरोध करने का आव्हान करती है।