जब अटल जी प्रोटोकाल तोड़ फैज़ साहब के घर पहुँच गए..

अटल जी और फैज़

बात उन दिनों की है जब अटल जी विदेश मंत्री हुआ करते थे। अपने पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर वह प्रोटोकाल तोड़ फैज़ साहब के घर पहुँच गए..सभी लोग चकित.. फैज़ साहब भी चकित... अटल जी बोले, मैं सिर्फ़ एक शेर के लिए आपसे मिलने आया हूँ। और उन्होंने शेर पढ़ा...


मका़म "फैज़" राह में कोई जंचा ही नहीं।
जो कू-ए-यार से निकले तो सू-ए-दार चले।।
___________