बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन रेश्मा पठान इस जांबाज महिला ने हेमा मालिनी से लेकर डिंपल कपाड़िया तक कई एक्ट्रेसेस के लिए फिल्मों में खतरनाक स्टंट सीन किए हैं. सिर्फ़ 14 साल की थी फ़िल्मों के लिए स्टंट करना शुरू किया था'. शोले का वो सीन याद है जिसमें हेमा मालिनी तांगे पर स्टंट करती नजर आई थीं? सीन तो हेमा मालिनी ने किया था लेकिन एक्शन रेशमा पठान ने किया था. इस सीन में बसंती यानी हेमा मालिनी अपने तांगे को बहुत तेज़ दौड़ाती हैं और पत्थर से टकराकर तांगा टूट जाता है. इस स्टंट के दौरान रेश्मा सच में तांगे के नीचे आ गई थीं और हालात ऐसे थे कि मरते-मरते बची थीं.स्टंट डबल के तौर पर इंडस्ट्री में रेश्मा पठान ने खूब नाम कमाया है. रेश्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में स्टंट डबल के तौर पर काम किया है. हेमा मालिनी के साथ-साथ रेशमा पठान ने एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री और डिंपल कपाडिया के बॉडी डबल के तौर पर भी काम किया है. रेशमा ने कई ख़तरनाक स्टंट किए हैं जैसे, तांगे और गाडियों पर स्टंट, घुड़सवारी, ऊंची इमारतों से नीचे कूदना, तलवार बाज़ी, जानलेवा फ़ाइट सीन, रस्सी पर चढ़ना और चलती गाड़ी से कूदना और सांड और शेर से लड़ाईय.रेश्मा ने स्टंट वूमेन के तौर पर 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. आज 65 साल की रेश्मा पाठक की इंस्पायरिंग जर्नी पर फिल्म भी बन चुकी है. बिदिता बेग स्टारर इस फिल्म का नाम है 'द शोले गर्ल- रेशमा पठान'. इस फिल्म में बिदिता ने रेश्मा से खुद स्टंट्स की ट्रेनिंग ली थी.हेमा मालिनी के साथ-साथ रेशमा पठान ने एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री और डिंपल कपाडिया के बॉडी डबल के तौर पर भी काम किया है.
बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन रेश्मा पठान