मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन राज्य की जनरल काउंसिल मीटिंग प्रारंभ

 


छिंदवाड़ा -21 दिसंबर 2012 को एमपीएमएसयू की जनरल काउंसिल की मीटिंग का शुभारंभ स्थानीय राजा की बगिया चंदन गांव नागपुर रोड छिंदवाड़ा में सुबह 10:00 बजे यूनियन का झंडा वंदन कर शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ इस मीटिंग का औपचारिक उद्घाटन रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ पीआर चंदेल करके उद्बोधन से शुरू हुआ श्री चंदेल करने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से आम जनता को मूल मुद्दों रोजगार महंगाई शिक्षा आदि से भटकाने का प्रयास मौजूदा सरकार कर रही है उसका मुकाबला संगठित क्षेत्र के आंदोलनों से ही किया जा सकता है अपने अध्यक्षीय भाषण में एम पी एम एस आर यू राज्य के अध्यक्ष कामरेड संजय सिंह तोमर ने कहा कि दवा प्रतिनिधियों के साथ साथ पूरे देश के कर्म मजदूर एवं कर्मचारियों के खिलाफ हम सरकार द्वारा जिस तरह से पूरे श्रम कानूनों को 4 लेवल कोर्ट में बदल दिया गया है वह बहुत चिंताजनक है यह गुलामी की ओर धकेलने का एक सुनियोजित प्रयास है जिसका मुकाबला 8 जनवरी 2020 की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल जो देश की समस्त केंद्रीय श्रम संगठनों एवं विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य की फेडरेशन द्वारा आयोजित है उस को सफल बनाना है जनरल काउंसिल मीटिंग में एमपी एम एस आर यू के राज्य महासचिव कामरेड शैलेंद्र शर्मा ने पिछले 1 वर्ष की आंदोलनों सदस्यता एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को लेकर ऐतिहासिक दस्तावेज महासचिव प्रतिवेदन के रूप में पूरे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधियों के समक्ष रखा और आगामी आंदोलनों की विस्तृत चर्चा की कामरेड शर्मा ने कहा कि विगत पूरा वर्ष मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कार्यरत दवा प्रतिनिधियों के लिए आईडी एक्ट 1947 में सेक्शन 2s को संशोधित कर सेल्स प्रमोशन को शामिल करना 8 घंटे का कार्य मध्यप्रदेश में घोषित करवाना मिनिमम वेज ₹21000 घोषित कर सख्ती से लागू करवाना सेल्स के नाम पर नौकरी से निकालना आदि मुद्दों पर हमने लगातार आंदोलन करें हैं और आगे भी इनको गंभीरता से लेकर सेल्स प्रमोशन एम्पलाई स्कोर जो लाभ मिलना है उसके सतत प्रयास किए जाएंगे 2020 एमपी एम एस आर यू का सिल्वर जुबली वर्ष है जिसमें 10000 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है कोषाध्यक्ष कामरेड अनुराग सक्सैना ने राज्य के व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया इस बैठक को प्रमुख रूप से कामरेड बीएस राजपूत पेंशनर एसोसिएशन बीएसएनएल ऑफिस यूनियन से कामरेड महेश सोनी ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन से कामरेड गुप्ता बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन के कामरेड प्रकाश में लेकर पोस्टल यूनियन से कामरेड प्रवीण सोनी बीएसएनएल के कामरेड बी एस द वनडे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ एसके बिंद्रा केमिस्ट एंड ड्रग ईस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी एवं सचिव राजीव मक्कड़ ने संबोधित किया इस आशय की जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सेक्रेटरी कामरेड शैलेश शुक्ला ने बताया कि बैठक में विभिन्न विषयों पर चार  प्रस्ताव भी रखे जाएंगे मीटिंग का समापन 22 दिसंबर को संपन्न होगा