हमारा नारा - भाई चारा ------------------------------- विश्व मानव एकता दिवस

 


अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। एकता का संदेश देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस घोषित किया है। अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस का उद्देश्य है लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना। दुनिया के विभिन्न देश इस दिन अपनी जनता के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करते हैं ।


इसके विपरीत हमारे देश मे राजनैतिक लाभ के लिए मानव को  धर्म और जाति के नाम से बाँटने की साजिश हो रही है l वासुदेव कुटुम्बकम और मानव मात्र में ईश्वर का अंश  मानने वाले महान देश को साम्प्रदायिकता और जातिवाद का घुन खोखला कर रहा है l भारतीय समाज की एकता को छिन्न भिन्न करने के हर नापाक इरादे का प्रभावी प्रतिरोध ज़रूरी है l