वरिष्ठ समाजवादी नेता भाई वैद्य की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि
--------------------
वरिष्ठ समाजवादी नेता भाई वैद्य का दो साल पहले आज के ही दिन निधन हुआ था l आज भाई की दूसरी पुण्यतिथि है ।
एस एम् जोशी , मधु लिमये जैसे दिग्गज समाजवादियों के सहयोगी रहे भाई वैद्य पुणे महानगरपालिका के मेयर और महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहेl वे समाजवादी आन्दोलन के पुनर्जीवन के लिए अपने जीवन के अंतिम दिनों तक प्रयास करते रहे l राष्ट्रसेवा दल और समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यों में वे निरंतर सक्रिय रहे। राष्ट्र सेवा दल के शिविरों में प्रबोधन के लिए परिट गुरुजी के साथ वे कई वार बेगमगंज, सांची, ग्वालियर शारीरिक अस्वस्थता के वावजूद आते रहे।
राष्ट्र सेवा दल के मार्फ़त भाई वैद्य से सम्पर्क हुआ था जो उनसे निरन्तर बना रहा। राष्ट्र सेवा दल के कार्य से जुड़ने की प्रेरणा मुझे भाई वैद्य के विचारों से ही मिली।
भाई वैद्य को क्रांतिकारी अभिवादन l
विनम्र श्रद्धांजलि l
एस एम् जोशी , मधु लिमये जैसे दिग्गज समाजवादियों के सहयोगी रहे भाई वैद्य