आर्थिक रूप से कमजोर श्रीमती इंदु सोनी ने जरूरतमंदों को बांटने हेतु 100 मास्क अपने हाथों से बना कर प्रशासन को प्रदान किए

छिंदवाड़ा*-आज के दौर में ऐसेअनेक लोग है  जो समाज के लिए समय समय पर  उदाहरण बनकर मानवता की मिसाल पेश  कर सामने आते है और इन्हें दिल से धन्यवाद करने की इच्छा होती है। आज ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा शहर में देखने को मिला । श्रीमती इंदु सोनी जो स्वयं ही आर्थिक रूप से कमजोर  परिवार की बेटी हैं और सिलाई करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है  श्रीमती इंदु सोनी ने स्वयं अपने हाथों से बनाकर तैयार किये गए 100 मास्क जरूरतमंदों को बांटने हेतु जिला प्रशासन को प्रदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। निश्चित रूप से यह पहल स्वागत योग्य है श्रीमती सोनी ने सामाजिक सरोकारों को जिंदा रखने का उदाहरण समाज के सामने पेश किया है निश्चित रूप से श्रीमती सोनी का यह सहयोग अमूल्यनीय है। जिला प्रशासन ऐसे लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता है।*
*ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर आप भी जिला प्रशासन की मदद कर सकते है*
*मुस्कुराकर मदद करें*
🙏🏻🌸🌸💐💐