केजरीवाल ने कन्हैया पर देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा कर भाजपा को राहत दे दी है

विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय के बाद मिस्टर केजरीवाल खुद पहल करके गुलदस्ता लेकर गृहमंत्री से मिलने गए थे और मुस्कुराते हुए फ़ोटो उतरवाई थी तब बहुत से लोगों अनिष्ट की आशंका हो गई थी l हमने सोचा कि राजनीति में ऐसी शिष्टाचार मुलाकात होती ही रहती है l शपथ ग्रहण में किसी अन्य प्रांत के मुख्यमंत्री को ना बुलाना और प्रधानमंत्री को विशेष न्यौता देना भी खटक रहा था l दंगों के तीसरे दिन गृहमंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में गृह मन्त्रि के बिल्कुल बाजू में बैठे मिस्टर केजरीवाल और अमित शाह जिस तरह मुस्कुरा मुस्कुरा के बात कर रहे थे वह भी लोगों को खटक रहा था l समीक्षा मीटिंग के बाद प्रेस से बात करते हुए केजरीवाल जी जिस तरह बोल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वे अमित शाह के विचारों और भावनाओं को अपनी भाषा में कह रहे है l दिल्ली दंगों में दिल्ली पुलिस की उदासीनता ,तटस्थता और तरफदारी के जो आरोप लग रहे है उस पर ना केजरीवाल जी ने कुछ कहा और ना उनकी पार्टी ने l वे दंगो की समीक्षा के बाद दँगा पीड़ितों से मिलने उनके पास नही बल्कि राजघाट गए थे l
फोर्ब्स की रिपोर्ट में भविष्य के महत्वपूर्ण विश्व के 20 नेताओ में कन्हैया का नाम है l 30 जनवरी से 27 फरवरी तक कन्हैया की   जन गण मन यात्रा चली पूरे बिहार में भृमण किया l उन्हें सुनने के लिए जगह जगह विशाल जनसमुदाय स्वत् आया l कन्हैया के काफिले पर जगह जगह कातिलाना हमले हुए l उन्हें सभा करने और यात्रा को रोकने के प्रयास किये गए l लेकिन यात्रा अनवरत चलती रही l 27 फरवरी को इस यात्रा का समापन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ l जनता विशेषकर युवाओं में कन्हैया की अपार लोकप्रियता से भाजपा के हाथ पांव फूल रहे हैं क्योंकि बिहार चुनाव निकट है l
ऐसी परिस्थिति में कन्हैया के बढ़ते कारवां को रोकना ज़रूरी हो गया था l केजरीवाल ने कन्हैया पर देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा कर भाजपा को राहत दे दी है l बजरंगबली ने राम के प्रति अपनी निष्ठा दिखाकर पुराने शिकवा शिकायत दूर कर लिए l


गोपाल राठी


लेखक प्रगतिशील विचारक हैं