बिहार फाउंडेशन नागपुर चैप्टर के तरफ से 250 राशन सामग्री, पारडी एवं हिंगना में बांटा गया,

बिहार फाउंडेशन नागपुर चेप्टर  के पेट्रोन श्री अरुण सिंह एवं  अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी के नेतृत्व में 16.4.2020. लॉक डाउन के दूसरे चरण में बिहार फाउंडेशन नागपुर चैप्टर के तरफ से 250 राशन सामग्री, पारडी एवं हिंगना में बांटा गया, इसबात की जानकारी बिहार फाउंडेशन नागपुर चैप्टर के (प्रवक्ता ऋषिकेश ठाकुर ने  कहा की वैसे नागपुर के हर कोने में अलग-अलग दिन नए-नए जगहों पर बिहार फाउंडेशन के टीम जाकर और नीडी लोगों को राशन बांटकर कर आता है, लेकिन कल बिहार फाउंडेशन नागपुर चेप्टर के चेयरमैन अशोक कुमार  ने खुद हिंगणा बाना डोगरी ऐसे जगहों पर पहुंचकर अपने हाथों से टीम के साथ राशन बांटने में  सहयोग किया साथ में  प्रवीण सिंह    मुकेश सिंह कुमार अरविंद सिंह  सभी ने अपना कीमती समय देकर लोगों  लोगों के बीच जाकर राशन बांटने का काम किया, संस्था के वाइस चेयरमैन  के पी सिंह ने पारडी एरिया में फाउंडेशन के सदस्य श्रीनिवास सिंह कमला शंकर पाठक  राजेश तिवारी इन सभी के साथ जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया गया, संस्था के सेक्रेटरी डॉ जवाहर गिरी, अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार, एके वर्मा,प्रेम कुमार मिश्रा  रमन कुमार झा मनोज कुमार यह सभी कोआर्डिनेशन की भूमिका में जगह-जगह राशन के पैकेट पहुंचाने का काम किया, इस  वैश्य महामारी करोना वायरस से निपटने के लिए बिहार फाऊंडेशन नागपुर चैप्टर की पूरी टीम मन लगाकर काम कर रहे हैं ऐसे संकट की घड़ी में घर घर जाकर उन्हें राशन पहुंचा रहे हैं हमारी संस्था को नागपुर प्रशासन के तरफ से बहुत अच्छा सपोर्ट मिल रहा है,  ऋषिकेश ठाकुर 
स्पोक पर्सन ने प्रशासन के आला अधिकारी को बिहार फाउंडेशन के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि वह  खासकर  बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने प्रवासी बिहारियों के लिए उनके मन में जो एक प्रेम की भावना है उस भावना के तहत फाउंडेशन के सभी टीम जिसमें महाराष्ट्र चैप्टर के सी ओ ओ श्री रविशंकर श्रीवास्तव जी एवं मुंबई चैप्टर के चेयरमैन और महाराष्ट्र के प्रभारी श्री अभय कुमार सर जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन लोगों के नेतृत्व में यह फाउंडेशन आगे बढ़ रही है 


नीतीश कुलकर्णी